चंबा:हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में पठानकोट-भरमौर नेशनल हाईवे पर एक कैंटर में अचानक आग लग गई. इस दौरान कैंटर सवार ड्राइवर ने गाड़ी कूदकर अपनी जान बचाई. सूचना पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. आशंका जताई जा रही है कि कैंटर में आग शॉर्ट सर्किट में लगने की वजह से लगी होगी.
जानकारी के अनुसार भरमौर-पठानकोट नेशनल हाईवे पर देर शाम खडामुख में 407 कैंटर में अचानक आग लग गई. इस दौरान ड्राइवर ने छलांग लगाकर किसी तरह से अपनी जान बचाई. वहीं, घटना से कुछ दूरी पर खडामुख स्थित अग्निशमन उपकेंद्र को सूचना दी गई, जिसके बाद अग्निशमन की गाड़ी मौके पर पहुंची और कैंटर में लगी आग पर काबू पाया. प्रारंभिक तौर पर कैंटर में आग लगने के पीछे की वजह शाॅर्ट सर्किट मानी जा रही है. लेकिन आग लगने के सही कारणों का पता जांच के बाद ही चल सकेगा.