ETV Bharat / state

अग्निवीर भर्ती: 470 युवाओं ने लिया फिजिकल टेस्ट में भाग, इतने युवा क्लियर कर पाए टेस्ट - AGNIVEER BHARTI RALLY

शनिवार को करीब 470 युवाओं ने अग्निवीर भर्ती को लेकर फिजिकल टेस्ट में भाग लिया. डिटेल में पढ़ें खबर...

हमीरपुर में अग्निवीर भर्ती रैली
हमीरपुर में अग्निवीर भर्ती रैली (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 19, 2025, 12:20 PM IST

हमीरपुर: अणु सिंथेटिक ट्रैक ग्राउंड में थल सेना की अग्निवीर भर्ती के फिजिकल टेस्ट में दूसरे दिन शनिवार को करीब 470 युवाओं ने भाग लिया. थल सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल बीएस भंडारी ने बताया शनिवार को जिला बिलासपुर के भराड़ी, नम्होल, घुमारवीं और तहसील नैणा देवी, जिला हमीरपुर की तहसील भोरंज और टौणी देवी के करीब 550 पात्र युवाओं को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया गया था.

इनमें से करीब 470 युवा फिजिकल टेस्ट के लिए पहुंचे और करीब 200 युवाओं ने फिजिकल टेस्ट क्लियर कर लिया है. वहीं, कर्नल बीएस भंडारी ने बताया रविवार को बिलासपुर जिले की तहसील झंडूता, हमीरपुर तहसील और बड़सर के युवाओं का फिजिकल टेस्ट होगा.

अग्निवीर भर्ती में भाग लेता युवक
अग्निवीर भर्ती में भाग लेता युवक (ETV Bharat)

सोमवार को जिला हमीरपुर की तहसील ढटवाल (बिझड़ी) और जिला ऊना की तहसील ऊना और अंब के युवाओं को बुलाया गया है. कर्नल बीएस भंडारी ने बताया "फिजिकल टेस्ट में उम्मीदवारों के लिए 1600 मीटर की दौड़ के अलावा पुल अप्स, लंबी कूद, ऊंची कूद और जिग-जैग बैलेंस इत्यादि फिजिकल टेस्ट करवाए जा रहे हैं." वहीं, अभ्यर्थियों की लंबाई, वजन और छाती का माप लिया जा रहा है. फिजिकल टेस्ट क्लियर करने वाले युवाओं का मेडिकल परीक्षण और दस्तावेजों की जांच की जा रही है.

भर्ती के लिए जोर लगाते युवा
भर्ती के लिए जोर लगाते युवा (ETV Bharat)

बता दें कि 17 से 24 जनवरी तक अणु मैदान में तीन जिलों के पात्र उम्मीदवारों के फिजिकल टेस्ट मेडिकल परीक्षण और दस्तावेजों की जांच की जाएगी. हमीरपुर, ऊना और बिलासपुर जिला के करीब 3200 युवाओं को अग्निवीर भर्ती के फिजिकल टेस्ट को लेकर कॉल लेटर जारी किए गए हैं. ये वो युवा हैं, जिन्होंने अग्रिवीर भर्ती का कॉमन एंट्रेंस एग्जाम उत्तीर्ण किया है. मैदान में करीब 75 से अधिक सीसीटीवी कैमरों से युवाओं की हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है.

ये भी पढ़ें: अग्निवीर भर्ती के फिजिकल टेस्ट में युवाओं में दिखा जोश, 24 जनवरी तक चलेगी भर्ती

हमीरपुर: अणु सिंथेटिक ट्रैक ग्राउंड में थल सेना की अग्निवीर भर्ती के फिजिकल टेस्ट में दूसरे दिन शनिवार को करीब 470 युवाओं ने भाग लिया. थल सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल बीएस भंडारी ने बताया शनिवार को जिला बिलासपुर के भराड़ी, नम्होल, घुमारवीं और तहसील नैणा देवी, जिला हमीरपुर की तहसील भोरंज और टौणी देवी के करीब 550 पात्र युवाओं को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया गया था.

इनमें से करीब 470 युवा फिजिकल टेस्ट के लिए पहुंचे और करीब 200 युवाओं ने फिजिकल टेस्ट क्लियर कर लिया है. वहीं, कर्नल बीएस भंडारी ने बताया रविवार को बिलासपुर जिले की तहसील झंडूता, हमीरपुर तहसील और बड़सर के युवाओं का फिजिकल टेस्ट होगा.

अग्निवीर भर्ती में भाग लेता युवक
अग्निवीर भर्ती में भाग लेता युवक (ETV Bharat)

सोमवार को जिला हमीरपुर की तहसील ढटवाल (बिझड़ी) और जिला ऊना की तहसील ऊना और अंब के युवाओं को बुलाया गया है. कर्नल बीएस भंडारी ने बताया "फिजिकल टेस्ट में उम्मीदवारों के लिए 1600 मीटर की दौड़ के अलावा पुल अप्स, लंबी कूद, ऊंची कूद और जिग-जैग बैलेंस इत्यादि फिजिकल टेस्ट करवाए जा रहे हैं." वहीं, अभ्यर्थियों की लंबाई, वजन और छाती का माप लिया जा रहा है. फिजिकल टेस्ट क्लियर करने वाले युवाओं का मेडिकल परीक्षण और दस्तावेजों की जांच की जा रही है.

भर्ती के लिए जोर लगाते युवा
भर्ती के लिए जोर लगाते युवा (ETV Bharat)

बता दें कि 17 से 24 जनवरी तक अणु मैदान में तीन जिलों के पात्र उम्मीदवारों के फिजिकल टेस्ट मेडिकल परीक्षण और दस्तावेजों की जांच की जाएगी. हमीरपुर, ऊना और बिलासपुर जिला के करीब 3200 युवाओं को अग्निवीर भर्ती के फिजिकल टेस्ट को लेकर कॉल लेटर जारी किए गए हैं. ये वो युवा हैं, जिन्होंने अग्रिवीर भर्ती का कॉमन एंट्रेंस एग्जाम उत्तीर्ण किया है. मैदान में करीब 75 से अधिक सीसीटीवी कैमरों से युवाओं की हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है.

ये भी पढ़ें: अग्निवीर भर्ती के फिजिकल टेस्ट में युवाओं में दिखा जोश, 24 जनवरी तक चलेगी भर्ती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.