हजारीबाग, बड़कागांवःजिले के बड़कागांव-टंडवा पथ स्थित चमगढ़ा पुल कभी भी ध्वस्त हो सकता है. पुल के पूर्वी छोर पर मिट्टी का कटाव होने से पुल अंदर ही अंदर खोखला हो गया है. ऐसे में पुल कभी भी ध्वस्त हो सकता है. यह पुल क्षेत्र का लाइफलाइन माना जाता है. पुल में मिट्टी कटाव से स्थानीय लोगों को हादसे का भय सता रहा है.
भारी बारिश के कारण पुल से मिट्टी का कटाव
बताते चलें कि पिछले तीन दिनों से क्षेत्र में भारी बारिश के कारण पुल के पूर्वी किनारे से मिट्टी का कटाव हो रहा है. वहीं विभाग और स्थानीय प्रशासन इस मामले में उदासीन है. इधर, पुल के ऊपर वाहनों का आवागमन जारी है. ऐसे में कभी भी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता है.
प्रशासन की ओर से नहीं कराया गया कटावरोधी कार्य
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन की ओर से अब तक कटावरोधी कार्य और मरम्मत की दिशा में कोई पहल नहीं की गई है. ऐसे में यदि पुल ध्वस्त हो गया तो बड़कागांव-टंडवा पथ पर आवागमन पूरी तरह से बाधित हो जाएगा.
10 वर्ष पूर्व कराया गया था पुल का निर्माण