राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

5 साल के अनुभवी को एएजी बनाने को चुनौती, हाईकोर्ट ने मांगा जवाब - Rajasthan High Court

5 साल वकालत का अनुभव रखने वाले वकील को अतिरिक्त महाधिवक्ता नियुक्त करने पर राजस्थान हाईकोर्ट ने राज्य सरकार और अधिवक्ता पदमेश मिश्रा को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है.

Rajasthan High Court
राजस्थान हाईकोर्ट (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 31, 2024, 8:29 PM IST

जयपुर: राजस्थान हाईकोर्ट ने वाद नीति के प्रावधानों में परिवर्तन कर 5 साल वकालत का अनुभव रखने वाले वकील को अतिरिक्त महाधिवक्ता नियुक्त करने पर राज्य सरकार और अधिवक्ता पदमेश मिश्रा को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है. जस्टिस अनिल उपमन की एकलपीठ ने यह आदेश सुनील समदडिया की याचिका पर प्रारंभिक सुनवाई करते हुए दिए.

याचिका में कहा गया कि राज्य सरकार की वाद नीति, 2018 के तहत 10 साल की वकालत का अनुभव रखने वाले अधिवक्ता को अतिरिक्त महाधिवक्ता नियुक्त किया जा सकता है. राज्य सरकार ने गत दिनों इस वाद नीति में संशोधन कर प्रावधान किया कि विशेषज्ञता को देखते हुए किसी भी वकील को अतिरिक्त महाधिवक्ता बनाया जा सकता है. जबकि इसमें विशेषज्ञता को लेकर कुछ प्रावधान नहीं किया गया है. याचिका में कहा गया कि यह प्रावधान मनमाना और विधि विरूद्ध है. इस संशोधन के तहत न्यूनतम अनुभव का प्रावधान भी नहीं रखा गया है. इसकी आड़ में राज्य सरकार किसी भी चहेते को अतिरिक्त महाधिवक्ता नियुक्त कर सकती है.

पढ़ें:कानून मंत्री के पुत्र मनीष पटेल ने AAG पद से दिया इस्तीफा - Manish Patel Resigned

याचिका में कहा गया कि राज्य सरकार ने वर्ष 2019 में वकील के तौर पर पंजीकृत पदमेश मिश्रा को गत 20 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में सरकार का पैनल एडवोकेट नियुक्त किया था. वहीं इसके तीन दिन बाद ही सरकार ने वाद नीति में संशोधन करते हुए एएजी के लिए वकालत के न्यूनतम अनुभव के प्रावधान हो हटा दिया और इसी दिन पदमेश मिश्रा को सुप्रीम कोर्ट में राज्य सरकार का अतिरिक्त महाधिवक्ता नियुक्त कर दिया. याचिका में गुहार की गई है कि पदमेश मिश्रा को बतौर अतिरिक्त महाधिवक्ता काम करने से रोका जाए. जिस पर सुनवाई करते हुए एकलपीठ ने राज्य सरकार व पदमेश मिश्रा को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details