पंचकूला: पंचकूला स्थित श्रीमाता मनसा देवी पूजास्थल बोर्ड के मंदिरों में चोला अर्पित करने के लिए अब ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया शुरू की जा रही है. श्रीमाता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ अशोक बंसल ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि, "16 मार्च से 30 अप्रैल के दौरान चोला अर्पित करने के लिए 10 मार्च से बुकिंग शुरू की जाएगी."
"पहले आओ पहले पाओ" के आधार पर बुकिंग: सीईओ अशोक बंसल ने आगे बताया, "श्रीमाता मनसा देवी पूजास्थल बोर्ड के माता मनसा देवी मुख्य मंदिर, पटियाला मंदिर व सती मंदिर पंचकूला, श्री काली माता मंदिर कालका और श्री चण्डीमाता मंदिर, चण्डी मंदिर में देवी को चोला अर्पित किया जा सकेगा. ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया के माध्यम से माता को इन डेट के बीच चोला अर्पित करने के लिए ऑनलाइन बुकिंग 10 अप्रैल की सुबह 10 बजे से “पहले आओ पहले पाओ“ के आधार पर शुरू की जाएगी."