हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चैत्र नवरात्र 2025: पंचकूला मनसा देवी पर चोला अर्पित की ऑनलाइन बुकिंग 10 मार्च से होगी शुरू - CHAITRA NAVRATRI 2025

पंचकूला मनसा देवी बोर्ड के मंदिरों में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन बुकिंग 10 मार्च से शुरू होगी. अधिक जानकारी के लिए आगे पढ़ें.

Panchkula Mansa Devi
पंचकूला मनसा देवी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 26, 2025, 8:28 AM IST

पंचकूला: पंचकूला स्थित श्रीमाता मनसा देवी पूजास्थल बोर्ड के मंदिरों में चोला अर्पित करने के लिए अब ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया शुरू की जा रही है. श्रीमाता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ अशोक बंसल ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि, "16 मार्च से 30 अप्रैल के दौरान चोला अर्पित करने के लिए 10 मार्च से बुकिंग शुरू की जाएगी."

"पहले आओ पहले पाओ" के आधार पर बुकिंग: सीईओ अशोक बंसल ने आगे बताया, "श्रीमाता मनसा देवी पूजास्थल बोर्ड के माता मनसा देवी मुख्य मंदिर, पटियाला मंदिर व सती मंदिर पंचकूला, श्री काली माता मंदिर कालका और श्री चण्डीमाता मंदिर, चण्डी मंदिर में देवी को चोला अर्पित किया जा सकेगा. ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया के माध्यम से माता को इन डेट के बीच चोला अर्पित करने के लिए ऑनलाइन बुकिंग 10 अप्रैल की सुबह 10 बजे से “पहले आओ पहले पाओ“ के आधार पर शुरू की जाएगी."

इस वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करवाएं:अशोक बंसल ने कहा कि, "सभी इच्छुक श्रद्धालु लाभ उठाने के लिए पूजास्थल बोर्ड की वेबसाइट www.mansadevi.org.in पर रजिस्ट्रेशन कर प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते हैं. इस वेबसाइट के होम पेज पर ऑनलाइन चोला बुकिंग लिंक पर जाकर चोला सीधे बुक किया जा सकता है. पंचकूला मनसा देवी बोर्ड के मंदिरों में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन बुकिंग 10 मार्च से शुरू होगी.

ये भी पढ़ें:पंचकूला का माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड परिसर बनेगा भव्य टूरिस्ट स्पॉट, गेस्ट हाउस बनाने का भी प्रस्ताव

ABOUT THE AUTHOR

...view details