रामगढ़: भारतीय जनता पार्टी द्वारा परिर्वतन यात्रा निकाली गई है. यह यात्रा पतरातू लेक रिसोर्ट से शुरू होते हुए गोला, चितरपुर से होते हुए रामगढ़ छावनी फुटबॉल मैदान में जनसभा में तब्दील हो गई. इस दौरान नेताओं ने प्रधानमंत्री द्वारा किए गए कार्यों को सराहा साथ ही साथ विपक्ष यानी जेएमएम और कांग्रेस पर जमकर कटाक्ष करते हुए निशाना साधा. हालांकि जनसभा के लिए लगाई गई अधिकतर कुर्सियां खाली रही.
रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड में परिवर्तन होना चाहिए महिलाओं के मान सम्मान की सुरक्षा के लिए, युवाओं के भविष्य के लिए, अपराधियों के हौसले पस्त करने के लिए , बिजली, पानी, सड़क सहित बुनियादी सुविधाओं के लिए. उन्होंने कहा कि झारखंड पहला राज्य है जहां ट्रांसफार्मर उद्घाटन भी एमएलए करते हैं. संजय सेठ ने भ्रष्टाचार मुक्त शासन व्यवस्था बहाल और बालू, खनन माफिया से छुटकारा जैसे मुद्दों को उठाते हुए राज्य में सत्ता परिवर्तन की बात कही.
राहुल गांधी पर सनातन को बदनाम करने का आरोप
इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि राहुल गांधी ने सनातन धर्म को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. लेकिन जब तक नरेंद्र मोदी हैं तब तक सनातनी धर्म को कोई नष्ट नहीं कर सकता. संजय सेठ ने बांग्लादेशी घुसपैठ का भी मुद्दा उठाया उन्होंने कहा कि रांची में जो दिहाड़ी करने वाले मजदूर 120 रुपए की कमाई करते हैं उनका भी रोजगार छीना जा रहा है. बांग्लादेशी घुसपैठिए पचास साठ रुपए में काम करने के लिए बैठे हैं.
भ्रष्टाचार का मुद्दा
यही नहीं बीजेपी सांसद ने झारखंड सरकार में भ्रष्टाचार का मुद्दा भी उठाया, उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति के यहां 300 करोड़ रुपए नगद बरामद हुए. वह लूट का पैसा, रिश्वत और जमाखोरी का पैसा था. वह ट्रांसफर पोस्टिंग का पैसा था. उन्होंने कहा कि जब भी कांग्रेस और जेएमएम सत्ता में आती है बालू को सोना बना देती है. बालू नहीं मिलता है विकास कार्य रुक जाते हैं. यहां तक की शौचालय और प्रधानमंत्री आवास तक नहीं बन पाता है.