आगरा :आगरा की जामा मजिस्द और जामा मस्जिद इंतजातियां कमेटी अध्यक्ष एक बार फिर चर्चा में है. शाही जामा मस्जिद इंतजामियां कमेटी के सदस्य ने कमेटी अध्यक्ष मोहम्मद जाहिद कुरैशी के खिलाफ मंटोला थाना में मुकदमा दर्ज कराया है. जिसमें पीड़ित कमेटी सदस्य ने गालीगलौज के साथ ही जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. धमकी और गाली गलौज का ऑडियो भी पुलिस को बतौर सबूत दिया है. डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर शाही जामा मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष जाहिद कुरैशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. मामले की जांच की जा रही है.
बता दें कि शमशाबाद रोड के नगला कली निवासी असलम करीम ने डीसीपी सिटी सूरज राय से शिकायत की थी. जिसमें आरोप लगाया था कि 10 दिसंबर 2024 की दोपहर शाही जामा मस्जिद इंतजामियां कमेटी के अध्यक्ष जाहिद कुरैशी ने कॉल करके धमकाया था. कहा कि मस्जिद में आने पर जान से मार देंगे. जिस पर कमेटी अध्यक्ष की धमकी की शिकायत एसीपी कोतवाली से की.
कहा कि जब मैं एसीपी के पास था तो आरोपी ने गालियां भी दीं. इतना ही नहीं, एसीपी को भी अपशब्द कहे. पीड़ित असलम करीब ने पुलिस को बताया कि कमेटी के सदस्यों ने बहुमत के आधार पर मंटोला थाना के मुंडापाड़ा निवासी जाहिद कुरैशी को अध्यक्ष पद से हटा दिया है. इस बारे में वक्फ बोर्ड को जानकारी भेजी है. इससे ही अध्यक्ष जाहिद कुरैशी गुस्साए हुए हैं. उन्होंने गाली गलौज के साथ ही जान से मारने की धमकी दी.
जांच के बाद आगे की कार्रवाई :डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया कि पीड़ित की तहरीर और ऑडियो साक्ष्य के आधार पर आरोप सही पाए गए हैं. जिनके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. जो तथ्य सामने आएंगे. उसके मुताबिक, आगे की कार्रवाई की जाएगी.
किराए का हिसाब मांगने पर लगाए आरोप :शाही जामा मस्जिद इंतजामियां कमेटी अध्यक्ष जाहिद कुरैशी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कराने वाले असलम करीम कमेटी के सचिव आजम मलिक के समर्थक हैं. जामा मस्जिद की दुकानों से आने वाले किराए का सचिव ने हिसाब नहीं दिया है. हिसाब मांगने पर इस तरह के विवाद करके ध्यान भटकाने का प्रयास करते हैं. उन पर लगाए सभी आरोप बेबुनियाद हैं.
यह भी पढ़ें :बंटोगे तो कटोगे से लेकर नीली क्रांति का फैशन शो; 8 ऐसे बयान, जिन्होंने 2024 में लाया तूफान