झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

भिखारी बनकर पहुंचे अपराधी, धोखे से महिला के गले से चेन झपट कर हुए फरार - Chain Snatching In Ranchi - CHAIN SNATCHING IN RANCHI

Chain snatching from two women in Ranchi.रांची में चेन स्नैचिंग के मामले बढ़ गए हैं. रविवार को रांची के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में दो महिलाओं से सोने की चेन की छिनतई की गई है. चेन स्नैचिंग का तरीका काफी शातिराना है. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है.

Chain Snatching In Ranchi
रांची का चुटिया थाना (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 5, 2024, 10:55 PM IST

रांचीःराजधानी रांची में भिखारी बन कर अपराधी महिलाओं से सोने की चेन की छिनतई कर रहे हैं. ताजा मामला रांची के चुटिया थाना क्षेत्र का है, यहां एक महिला से अपराधियों ने भिखारी बन कर सोने की चेन झपट कर फरार हो गए.

पानी मांगने के बहाने पहुंचे थे बदमाश

राजधानी रांची में भिखारी बनकर चेन उड़ाने वाले गिरोह सक्रिय हैं. मामला रांची के चुटिया इलाके का है. इलाके में एक महिला से पानी मांगने के बहाने बदमाशों ने उनके गले से सोने का चेन झपट कर फरार हो गए. इस संबंध में महिला बबीता सिंह ने चुटिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

बेटी को इंस्टीट्यूट छोड़कर महिला लौट रही थी घर

थाने में दिए आवेदन के अनुसार पुंदाग साईं मंदिर के समीप रहने वाली बबीता गुरुवार को अपनी बेटी को कार से चुटिया स्थित आकाश इंस्टीट्यूट छोड़ने के लिए आयी थी. बेटी को छोड़कर वह अपने घर लौट रही थी. इसी दौरान एक युवक रोते-बिलखते हुए उनके पास आया और पानी मांगने लगा. बबीता को उस युवक पर तरस आ गया और वह उससे बातचीत करने लगी. इसी बीच एक और व्यक्ति उनके पास आकर उनसे बातचीत करने लगा. इसके बाद बबीता उनके लिए पानी खरीदने के लिए दुकान गई. दोनों उचक्के उनके साथ दुकान में गए. पानी खरीद कर जैसे ही बबीता उन्हें देने के लिए मुड़ी उसी दौरान एक युवक उनके गले से चेन झपट फरार हो गया.

मार्निंग वॉक पर जा रही महिला से सोने का चेन छीन कर अपराधी हुए फरार

वहीं दूसरी तरफ रांची के बरियातू के शांति कॉम्प्लेक्स की रहने वाली एक महिला से शनिवार की सुबह बाइक सवार अपराधियों ने चेन की छिनतई कर ली. इस संबंध में महिला के पति अभिनंदन कुमार सिंह ने बरियातू थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. अभिनंदन की ओर से थाने में दिए गए आवेदन में कहा है कि वह अपनी पत्नी के साथ शनिवार की सुबह मार्निंग वॉक के लिए मैदान जाने के लिए स्कूटी से निकले थे. हरिहर सिंह रोड में स्थित एक ब्रेकर के पास जब उन्होंने स्कूटी धीरे की, तभी बाइक सवार दो अपराधी पहुंचे और स्कूटी पर पीछे बैठी उनकी पत्नी के गले से सोने का चेन झपट कर तेजी से भाग निकले.

मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुटी

हालांकि घटना के बाद शोर भी मचाया, मगर दोनों अपराधी भागने में सफल रहे. इसके बाद वह पत्नी के साथ सीधे बरियातू थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस की टीम उस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है.

ये भी पढ़ें-

रांची में चेन स्नैचिंग गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार, कौन करेगा छिनतई और कौन बाजार में खपाएगा, सबका काम था फिक्स

कोढा गैंग के अपराध में पूरा परिवार शामिल, पिता और भाई बनाते थे फर्जी दस्तावेज, मां बाजार में खपाती थी छिनतई के जेवरात - Chain Snatching In Ranchi

Ranchi Crime News: स्नैचर्स का दुस्साहस, घर के बाहर महिला से झपट ली सोने की चेन

ABOUT THE AUTHOR

...view details