रांचीःराजधानी रांची में भिखारी बन कर अपराधी महिलाओं से सोने की चेन की छिनतई कर रहे हैं. ताजा मामला रांची के चुटिया थाना क्षेत्र का है, यहां एक महिला से अपराधियों ने भिखारी बन कर सोने की चेन झपट कर फरार हो गए.
पानी मांगने के बहाने पहुंचे थे बदमाश
राजधानी रांची में भिखारी बनकर चेन उड़ाने वाले गिरोह सक्रिय हैं. मामला रांची के चुटिया इलाके का है. इलाके में एक महिला से पानी मांगने के बहाने बदमाशों ने उनके गले से सोने का चेन झपट कर फरार हो गए. इस संबंध में महिला बबीता सिंह ने चुटिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
बेटी को इंस्टीट्यूट छोड़कर महिला लौट रही थी घर
थाने में दिए आवेदन के अनुसार पुंदाग साईं मंदिर के समीप रहने वाली बबीता गुरुवार को अपनी बेटी को कार से चुटिया स्थित आकाश इंस्टीट्यूट छोड़ने के लिए आयी थी. बेटी को छोड़कर वह अपने घर लौट रही थी. इसी दौरान एक युवक रोते-बिलखते हुए उनके पास आया और पानी मांगने लगा. बबीता को उस युवक पर तरस आ गया और वह उससे बातचीत करने लगी. इसी बीच एक और व्यक्ति उनके पास आकर उनसे बातचीत करने लगा. इसके बाद बबीता उनके लिए पानी खरीदने के लिए दुकान गई. दोनों उचक्के उनके साथ दुकान में गए. पानी खरीद कर जैसे ही बबीता उन्हें देने के लिए मुड़ी उसी दौरान एक युवक उनके गले से चेन झपट फरार हो गया.
मार्निंग वॉक पर जा रही महिला से सोने का चेन छीन कर अपराधी हुए फरार