बिहार

bihar

ETV Bharat / state

महंगी बाइक में पेट्रोल भरवाने के लिए बना मोबाइल स्नैचर, सरकारी अधिकारी के नवाब बेटों की कहानी जानिए - PATNA SNATCHING CASE

पटना में मोबाइल स्नैचर्स का गैंग पकड़ा गया है जो घूम-घूम कर छिनतई करता था. और अपने महंगे शौक को पूरा करते थे-

ETV Bharat
चार चेन स्नैचर्स गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 18, 2025, 10:10 PM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना में पुलिस ने ऐसे मोबाइल स्नैचर और चेन स्नैचर को गिरफ्तार किया है जिनके पिता सरकारी नौकरी में हैं. वह इसलिए स्नैचिंग करते थे ताकि उनके शौक पूरे हो जाएं. महंगी गाड़ी मेंटेन कर सकें और उसमें पेट्रोल डलवा सकें.

महंगे शौक के लिए बने स्नैचर्स : पटना पुलिस ने 2 मोबाइल स्नैचर्स को 27 मोबाइल के साथ पकड़ा है. उनसे जब पूछताछ की गई तो चौंकाने वाला मामला सामने आया. पुलिस ने जब पूछा कि छिनतई के मोबाइल को कहां ठिकाने लगाते हैं तो उनका कहना था कि वो सभी मोबाइल को 1500 से 2000 रुपए में राहुल नाम के शख्स को बेच देते हैं.

पकड़ी गई छिनतई की मोबाइल (ETV Bharat)

घूम-घूम कर करते थे छिनतई: सचिवालय थाने की पुलिस ने आरोपियों के पकड़े जाने के बाद राहत की सांस ली है. पुलिस ने बताया कि ये लड़के सचिवालय इलाके में बाइक से घूम-घूम कर मोबाइल स्नैचिंग करते थे. इनके पास दो महंगी बाइक थी जिसका कलर भी सेम था. फर्क यह था कि एक बाइक पर नंबर को सेलो टेप से चिपकाकर रखा था जबकि दूसरे पर नंबर दर्ज था.

स्नैचर के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई: सचिवालय थाने की पुलिस ने इन चार आरोपियों को गिरफ्तार किया, जो पटना के विभिन्न थाना क्षेत्रों में घूम-घूम कर मोबाइल स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो महंगे बाइक भी बरामद की गईं, जिनका इस्तेमाल वे मोबाइल छीनने के लिए करते थे. इनके पास से मिले मोबाइल फोन को राहुल नामक एक व्यक्ति को 1,500 से 2,000 रुपये में बेचते थे. पुलिस ने इन बाइकों का भी जप्त किया है, जिन पर एक बाइक का नंबर दर्ज था, जबकि दूसरे बाइक के नंबर को सेलो टेप से ढंका गया था.

डॉ अन्नू कुमारी, सचिवालय डीएसपी (ETV Bharat)

स्नैचिंग की घटनाओं की संख्या में वृद्धि : पटना में मोबाइल और चैन स्नैचिंग की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है. शुक्रवार को सचिवालय थाने की पुलिस ने चार चैन स्नैचर को गिरफ्तार किया, जिनके पास से तीन सोने के चैन और 2,28,000 रुपये बरामद हुए थे. इन आरोपियों ने 27 चैन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम दिया था.

पुलिस की जागरूकता : सचिवालय थाने की पुलिस ने शुक्रवार की शाम इन आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने जब इनसे पूछताछ की, तो इनसे 7 मोबाइल भी बरामद किए गए. गिरफ्तार आरोपियों के बारे में जानकारी मिली कि वे राजवंशी नगर के रहने वाले हैं और उनके पिता सरकारी नौकरी में हैं. इन आरोपियों द्वारा चोरी किए गए मोबाइल कादरगंज में एक दुकानदार को बेचे जाते थे, जो अब फरार हो चुका है. पुलिस अब फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

"दो लड़कों को छिनतई करते पुलिस ने सादे लिबास में देखा तो टीम ने दोनों को खदेड़कर पकड़ा. जब इनकी तलाशी ली गई तो इनके पास से 7 मोबाइल बरामद हुआ.पूछताछ में इन्होंने कुछ संतोषजनक जवाब नहीं दिया. उन्होंने बताया कि किसी राहुल नाम के शख्स को छीने गए मोबाइल बेचते थे. जो कि फरार चल रहा है. पकड़े गए लड़के अच्छे घर से हैं."- डॉ अन्नू कुमारी, सचिवालय डीएसपी

ये भी पढ़ें-लो जी कर लो बात..! अब तो पटना में विधायक जी की पत्नी भी सेफ नहीं, अपराधियों ने सुबह-सुबह गहने छीने

ABOUT THE AUTHOR

...view details