पटना: बिहार की राजधानी पटना में पुलिस ने ऐसे मोबाइल स्नैचर और चेन स्नैचर को गिरफ्तार किया है जिनके पिता सरकारी नौकरी में हैं. वह इसलिए स्नैचिंग करते थे ताकि उनके शौक पूरे हो जाएं. महंगी गाड़ी मेंटेन कर सकें और उसमें पेट्रोल डलवा सकें.
महंगे शौक के लिए बने स्नैचर्स : पटना पुलिस ने 2 मोबाइल स्नैचर्स को 27 मोबाइल के साथ पकड़ा है. उनसे जब पूछताछ की गई तो चौंकाने वाला मामला सामने आया. पुलिस ने जब पूछा कि छिनतई के मोबाइल को कहां ठिकाने लगाते हैं तो उनका कहना था कि वो सभी मोबाइल को 1500 से 2000 रुपए में राहुल नाम के शख्स को बेच देते हैं.
घूम-घूम कर करते थे छिनतई: सचिवालय थाने की पुलिस ने आरोपियों के पकड़े जाने के बाद राहत की सांस ली है. पुलिस ने बताया कि ये लड़के सचिवालय इलाके में बाइक से घूम-घूम कर मोबाइल स्नैचिंग करते थे. इनके पास दो महंगी बाइक थी जिसका कलर भी सेम था. फर्क यह था कि एक बाइक पर नंबर को सेलो टेप से चिपकाकर रखा था जबकि दूसरे पर नंबर दर्ज था.
स्नैचर के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई: सचिवालय थाने की पुलिस ने इन चार आरोपियों को गिरफ्तार किया, जो पटना के विभिन्न थाना क्षेत्रों में घूम-घूम कर मोबाइल स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो महंगे बाइक भी बरामद की गईं, जिनका इस्तेमाल वे मोबाइल छीनने के लिए करते थे. इनके पास से मिले मोबाइल फोन को राहुल नामक एक व्यक्ति को 1,500 से 2,000 रुपये में बेचते थे. पुलिस ने इन बाइकों का भी जप्त किया है, जिन पर एक बाइक का नंबर दर्ज था, जबकि दूसरे बाइक के नंबर को सेलो टेप से ढंका गया था.