रायपुर :छत्तीसगढ़ में शिक्षक पात्रता परीक्षा 23 जून को आयोजित की जाएगी.इसके लिए व्यापमं ने पूरी तैयारी कर ली है. छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल शिक्षकों की भर्ती के लिए इस परीक्षा का आयोजन करता है. इस परीक्षा में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं.जिन्हें व्यापमं की वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड किया जाता है.
ऑनलाइन जारी हुए एडमिट कार्ड :छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए हैं. व्यापमं की वेबसाइट पर दिए लिंक पर क्लिक करके परीक्षार्थी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इस परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए प्रवेश पत्र ऑनलाइन माध्यम से सीजी व्यापम की वेबसाइट पर है. आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर परीक्षार्थी जाकर अपना एडमिट कार्ड ले सकते हैं.इसके लिए आपको फॉर्म जमा करते वक्त भरे गए डिटेल्स की जानकारी भरनी होगी.