बालोद: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में कथित घोटाला को लेकर बालोद के अर्जुंदा पुलिस को शिकायत मिली है. पूर्व चेयरमैन टामन सोनवानी सहित संबंधित अधिकारियों के खिलाफ धारा 420 और भ्रष्ट्राचार अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है. एसपी एस आर भगत ने इसकी पुष्टि की है. केस हाईप्रोफाइल होने की वजह से शिकायतकर्ता का नाम पुलिस ने गुप्त रखा है. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर केस हायर एजेंसी को सौंपने की बात कह रही है.
पेपर में पास हुआ, लेकिन नहीं हुआ चयन: पुलिस के मुताबिक बालोद जिले के अर्जुंदा थाना क्षेत्र के अभ्यर्थी ने लिखित में शिकायत किया है. शिकायत में बताया गया है कि ''अभ्यर्थी राज्य सेवा परीक्षा 2021 में शामिल हुआ था. वह प्रिलिम्स और मेंस में पास होने के बाद इंटरव्यू तक पहुंचा. इंटरव्यू भी अच्छा गया, लेकिन चयन नहीं हुआ. जबकि कुछ लोग इंटरव्यू से तुरंत निकल गए थे, उसके बाद भी उनका चयन हो गया. इसमें पीएससी के तत्कालीन चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी का बेटा, बहू, पुत्री और अन्य रिश्तेदार शामिल हैं. इनके अलावा कांग्रेसी नेता, अधिकारी, कर्मचारी और प्रभावशाली लोगों के रिश्तेदार भी थे. असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती में जो उम्मीदवार परीक्षा में नहीं बैठे थे, उनका भी चयन हुआ है.''