छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

टमाटर अदरक बेकाबू, लहसुन ने मचाया गदर, आलू प्याज भी काट रहे बवाल, जानिए सब्जी मंडी का हाल - Vegetable Prices Hike - VEGETABLE PRICES HIKE

छत्तीसगढ़ में इन दिनों सब्जियों की कीमत में आग लगी हुई है. इस बार भारी बारिश की वजह से सब्जी-भाजी की कीमतों में इजाफा हुआ है. दूसरे राज्यों से भी प्रदेश में सब्जी की आवक कम हो गई है. इस कारण भी सब्जियों की कीमत आसमान पर है. Vegetable Prices Hike

Vegetable Prices Hike
सब्जियों की कीमतों में लगी आग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 28, 2024, 6:18 PM IST

Updated : Sep 28, 2024, 6:25 PM IST

रायपुर:रायपुर सहित दूसरे जिलों में इस मौसम में सब्जियों के दाम कम रहते हैं, लेकिन इस बार भारी बारिश की वजह से दूसरे राज्यों से सब्जियों की आवक कम हो गई है. साथ ही स्थानीय स्तर पर भी सब्जी की आपूर्ति कम हो रही है. इस वजह से सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं. टमाटर के साथ ही दूसरी अन्य सब्जियां भी काफी महंगी हो गई है. इसके साथ ही लहसुन 350 से 400 रुपये किलो तक पहुंच गया है. छत्तीसगढ़ में 30 फीसद आपूर्ति स्थानीय स्तर से हो रही है. 70 फीसद सब्जी की आपूर्ति दूसरे राज्यों से हो रही है. इस वजह से भी सब्जियों की कीमत में आग लगी हुई है.

70 फीसद सब्जियों की आपूर्ति दूसरे राज्यों से:इस बारे में रायपुर के थोक सब्जी मंडी विक्रेता संघ के अध्यक्ष टी श्रीनिवास रेड्डी ने बताया कि इस मौसम में सब्जियों के दाम कम रहते हैं, लेकिन इस बार सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. टमाटर, लहसुन के साथ ही अन्य सब्जियां भी महंगी हो गई है. बारिश की वजह से कई सब्जियों को काफी नुकसान हुआ है. स्थानीय स्तर पर जो सब्जी है, उसे दूसरे राज्य के लोग ले जा रहे हैं. इस कारण प्रदेश में सब्जी की आपूर्ति कम हो गई है. इस वजह से भी सब्जी के दाम बढ़े हुए हैं.

छत्तीसगढ़ में सब्जियों की कीमतों में लगी आग (ETV Bharat)

बारिश की वजह से गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में सब्जियों की फसल बर्बाद हो गई है. इस वजह से दूसरे राज्य के लोग छत्तीसगढ़ से सब्जी ले जा रहे हैं. इस कारण स्थानीय स्तर पर सब्जी की आवक भी कम हो गई. 30 फीसद सब्जी की स्थानीय स्तर पर आपूर्ति हो रही है. 70 फीसद सब्जियों की सप्लाई कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से हो रही है: टी श्रीनिवास रेड्डी, अध्यक्ष, थोक सब्जी मंडी विक्रेता संघ, रायपुर

सब्जियों के थोक और चिल्लर में दाम: छत्तीसगढ़ में सब्जियों के थोक और चिल्लर में क्या रेट है. इस पर एक नजर डालते हैं.

  • टमाटर का रेट थोक में 50 रुपये प्रति किलोग्राम है, चिल्लर में 60 से 70 रुपये प्रति किलो यह बिक रहा है
  • बरबटी थोक में 50 रुपये प्रति किलोग्राम है, चिल्लर में यह 80 रुपये प्रति किलो बिक रहा है
  • करेला 40 से 45 रुपए थोक में प्रति किलो बिक रहा है, चिल्लर में 60 से 70 रुपये प्रति किलोग्राम इसका रेट है
  • पत्ता गोभी थोक में 15 से 20 रुपए किलो बिक रहा है, चिल्लर में 40 रुपये प्रति किलोग्राम इसका रेट है
  • फूल गोभी थोक में 60 से 70 रुपये किलोग्राम में बिक रहा है, चिल्लर में 90 से 100 रुपये केजी यह बिक रहा है
  • भिंडी थोक में 50 से 55 रुपए प्रति किलोग्राम है, चिल्लर में 70 से 80 रुपए किलोग्राम में बिक रहा है
  • परवल थोक में 40 से 45 रुपए प्रति किलोग्राम है, चिल्लर में इसका रेट 60 से 70 रुपये प्रति किलोग्राम है
  • सेम थोक में 60 से 65 रुपये प्रति किलोग्राम में बिक रहा है, चिल्लर में 80 से 90 रुपए प्रति किलोग्राम इसका रेट है
  • आलू थोक में 30 से 35 रुपये प्रति किलोग्राम है, चिल्लर में 40 से 45 रुपए प्रति किलोग्राम में यह बिक रहा है
  • प्याज का थोक भाव 50 से 55 रुपये है, चिल्लर में 60 से 70 रुपये प्रति किलोग्राम में यह बिक रहा है.
  • भाटा थोक के भाव में 30 से 35 रुपये किलोग्राम है, चिल्लर में 50 से 60 रुपये प्रति किलो बिक रहा है.
  • धनिया थोक के भाव में 70 से 80 रुपए प्रति किलोग्राम है, चिल्लर में 100 से 120 प्रति किलोग्राम इसका रेट है.
  • नया अदरक थोक के भाव में 40 रुपये प्रति किलोग्राम, चिल्लर में 60 रुपए प्रति किलोग्राम बिक रहा है
  • पुराना अदरक थोक में 100 से 110 रुपए किलोग्राम, चिल्लर में 120 से 140 रुपए प्रति किलोग्राम में बेचा जा रहा है
  • लहसुन थोक के भाव में 300 से 320 प्रति किलोग्राम, चिल्लर में 350 से 400 रुपये प्रति किलोग्राम इसका रेट है
  • हरी मिर्च थोक के भाव में 40 से 45 रुपए प्रति किलोग्राम है, चिल्लर में 60 से 70 रुपये प्रति किलोग्राम में यह बिक रहा है
  • खेक्सी थोक के भाव में 80 से 90 रुपए प्रति किलोग्राम है, चिल्लर में 120 से 140 रुपए प्रति किलोग्राम इसका रेट है.
  • लाल भाजी थोक के भाव में 25 से 30 रुपए किलो बिक रही है, चिल्लर में 40 रुपये प्रति किलोग्राम में यह बिक रही है
  • पालक भाजी थोक के भाव में 50 से 60 रुपए किलोग्राम में बिक रही है, चिल्लर में 70 से 80 रुपये इसका रेट है.
  • शिमला मिर्च थोक के भाव में 55 से 60 रुपए प्रति किलोग्राम है, चिल्लर में 80 से 100 रुपये प्रति किलोग्राम में यह बिक रही है
  • गाजर थोक के भाव में 25 रुपये प्रति किलोग्राम में बेचा जा रहा है, चिल्लर में 40 रुपये प्रति किलोग्राम इसकी कीमत है
  • चुकंदर थोक के भाव में 25 रुपये प्रति किलोग्राम है, चिल्लर में यह 40 से 50 रुपये प्रति किलोग्राम में बिक रही है.
आप सब्जी खरीदने जा रहे हैं तो सम्भल जाइए, लापरवाही पड़ेगी भारी, जानिए वजह - Vegetables Price hike
Garlic Expensive In Chhattisgarh उफ्फ ये महंगाई, छत्तीसगढ़ में लहसुन मचा रहा गदर, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश
Vegetables Price Decreased In Bilaspur:बिलासपुर में सब्जियों की कीमत में आई कमी, टमाटर का भाव अब भी आसमान पर
Last Updated : Sep 28, 2024, 6:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details