दुर्ग:जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ. जिले की 65 फीसदी आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करती है. दुर्ग जिले में 389 गांव और 304 ग्राम पंचायतें हैं.
ताम्रध्वज साहू ने किया मतदान : पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने पाऊवारा गांव के सरकारी स्कूल में मतदान किया. पहले चरण के लिए 257 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 81 गांवों की 73 ग्राम पंचायतों में मतदान हो रहा है. शेष दो चरणों के तहत दूसरा और तीसरा चरण क्रमश 20 और 23 फरवरी को धमधा व पाटन जनपद पंचायत क्षेत्र में संपन्न होगा.
पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने किया मतदान (ETV Bharat)
मतदान के दौरान प्रत्याशियों की पहचान के लिए विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग रंग के बैलेट पेपर निर्धारित किए गए हैं.
ग्राम पंचायत पंच – सफेद
ग्राम पंचायत सरपंच – नीला
जनपद पंचायत सदस्य – पीला
जिला पंचायत सदस्य – गुलाबी
पहले चरण का मतदान शुरू (ETV Bharat)
मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम : संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के इस बार तगड़े इंतजाम किए गए हैं. रविवार को कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने मतदान दल से कहा है कि वो सुरक्षित और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम करें. निर्वाचन आयोग ने साफ किया है जिन केंद्रों पर पूर्व में हिंसा होती रही है वहां पर सुरक्षा के खास इंतजाम किए जाएं. पुलिस की पेट्रोलिंग समय समय पर की जाए.
दुर्ग कलेक्टर की अपील: कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने वोटरों से खास अपील भी की है. कलेक्टर ने कहा है कि दुर्ग जनपद के सभी 257 मतदान केंद्रों के मतदाताओं को अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल जरुर करना चाहिए.