छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ धान तिहार अपडेट, अब तक 8 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा धान की खरीदी - PADDY PROCUREMENT UPDATE

छत्तीसगढ़ में धान खरीदी में तेजी देखी जा रही है. धान तिहार की शुरुआत के बाद से हर जिले में खरीदी हो रही है.

PADDY PROCUREMENT UPDATE
छत्तीसगढ़ धान तिहार अपडेट (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 25, 2024, 10:22 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर किसानों में उत्साह देखा जा रहा है. सीएम साय ने रविवार को धान तिहार पर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि राज्य में मोदी की गारंटी के तहत हर किसान से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी की जा रही है. यह खरीदी 31 जनवरी 2025 तक जारी रहेगी. सीएम ने कहा था कि धान खरीदी को लेकर प्रदेश में जो अफवाह फैलाने का काम कर रहे हैं, उनको बख्शा नहीं जाएगा. 14 नवंबर से शुरू हुआ धान खरीदी का सिलसिला लगातार जारी है.

अब तक कितने टन धान की खरीदी: छत्तीसगढ़ में 14 नवंबर से अब तक कुल 8.95 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई है. प्रदेश में अब तक कुल 1.91 लाख किसानों ने अपना धान विक्रय किया है. धान खरीदी को लेकर सरकार ने बैंक लिंकिंग के जरिए 1575 करोड़ 16 लाख रूपए का भुगतान किया है. धान खरीदी को लेकर किसानों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. सुबह से धान खरीदी केंद्रों पर किसान जमा हो रहे हैं और धान बेच रहे हैं.

धान खरीदी में कितने किसानों का रजिस्ट्रेशन: धान खरीदी के लिए छत्तीसगढ़ में इस साल इस खरीफ वर्ष के लिए 27.68 लाख किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इसमें 1.45 लाख नए किसान हैं. इस साल कुल 160 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी का अनुमान जताया गया है. प्रदेश में कुल 2739 उपार्जन केन्द्रों के जरिए धान खरीदी के इस लक्ष्य को पूरा किया जाएगा.

25 नवंबर को कितनी हुई धान खरीदी: 25 नवंबर को प्रदेश में 47296 किसानों से 2.17 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है. इसके लिए राज्य में कुल 51170 टोकन जारी किए गए थे. मंगलवार के लिए प्रदेश में कुल 53439 टोकन धान खरीदी के लिए जारी किए गए हैं.

धान खरीदी पर सीएम के बाद स्वास्थ्य मंत्री का बयान, प्रति एकड़ 21 क्विंटल के हिसाब से हो रही खरीदी

प्रति एकड़ 21 क्विंटल की दर से हो रही धान खरीदी, गलतफहमी फैलाने वालों पर होगा एक्शन: मुख्यमंत्री

धान खरीदी का आंकड़ा 3 लाख टन के पार, किसानों को 502.53 करोड़ रूपए का भुगतान

छत्तीसगढ़ में अब तक 6.76 लाख मीट्रिक टन धान सरकार ने खरीदा, किसानों को इतने करोड़ का भुगतान

ABOUT THE AUTHOR

...view details