रायपुर: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर किसानों में उत्साह देखा जा रहा है. सीएम साय ने रविवार को धान तिहार पर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि राज्य में मोदी की गारंटी के तहत हर किसान से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी की जा रही है. यह खरीदी 31 जनवरी 2025 तक जारी रहेगी. सीएम ने कहा था कि धान खरीदी को लेकर प्रदेश में जो अफवाह फैलाने का काम कर रहे हैं, उनको बख्शा नहीं जाएगा. 14 नवंबर से शुरू हुआ धान खरीदी का सिलसिला लगातार जारी है.
अब तक कितने टन धान की खरीदी: छत्तीसगढ़ में 14 नवंबर से अब तक कुल 8.95 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई है. प्रदेश में अब तक कुल 1.91 लाख किसानों ने अपना धान विक्रय किया है. धान खरीदी को लेकर सरकार ने बैंक लिंकिंग के जरिए 1575 करोड़ 16 लाख रूपए का भुगतान किया है. धान खरीदी को लेकर किसानों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. सुबह से धान खरीदी केंद्रों पर किसान जमा हो रहे हैं और धान बेच रहे हैं.