छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में मानसून का इंतजार खत्म, अगले 5 दिनों तक यहां लगेगी बारिश की झड़ी - MONSOON IN CHHATTISGARH - MONSOON IN CHHATTISGARH

MONSOON UPDATE, MONSOON UPDATE CHHATTISGARH छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री बस होने ही वाली है. अगले 5 दिन प्रदेश के कई इलाकों में बारिश होगी. कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ आंधी चलने की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है. CHHATTISGARH WEATHER

CG MONSOON UPDATE
छत्तीसगढ़ में बारिश (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 8, 2024, 11:23 AM IST

रायपुर: मौसम विभाग की माने तो छत्तीसगढ़ में दक्षिण पश्चिम मानसून की एंट्री के लिए अनुकूल परिस्थितिया बन रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि एक-दो दिनों में छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री हो सकती है. मौसम वैज्ञानिक गायत्री वाणी कांचीभोटला ने बताया कि एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन दक्षिण तेलंगाना और आसपास के क्षेत्र में समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है. इस सिस्टम के प्रभाव से अगले दो-तीन दिनों के दौरान दक्षिण छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में दक्षिण पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए अनुकूल परिस्थितिया बन रही है.

छत्तीसगढ़ में बारिश अपडेट: शनिवार को प्रदेश के एक दो स्थानों पर हल्की से माध्यम बारिश हो सकती है. अगले 3 दिनों तक प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली और अंधड़ की भी चेतावनी जारी की गई है. दक्षिण छत्तीसगढ़ यानी बस्तर संभाग के कुछ जगहों पर अगले 4 से 5 दिन हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.


छत्तीसगढ़ का तापमान :शुक्रवार को प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान डोंगरगढ़ में 43.6 डिग्री दर्ज किया गया. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया गया.

  1. रायपुर का अधिकतम तापमान 42.3 डिग्री न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री
  2. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री
  3. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 28.02 डिग्री
  4. पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 26 डिग्री
  5. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 26 डिग्री
  6. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.02 डिग्री
  7. दुर्ग का अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री
  8. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 42 डिग्री न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री दर्ज किया गया
बस्तर के रास्ते छत्तीसगढ़ में होगी मस्ती के फुहारों की एंट्री, भीगेगा रायपुर और अंबिकापुर - chhattisgarh monsoon update
बड़ी खुशखबरी, एक दो दिन में मानसून की छत्तीसगढ़ एंट्री, अभी यहां हो रही रिमझिम बरसात - MONSOON UPDATE CHHATTISGARH
छत्तीसगढ़ में मानसून की इस दिन इंट्री, तापमान गिरने से मौसम हुआ सुहाना - MONSOON UPDATE

ABOUT THE AUTHOR

...view details