रायपुर:छत्तीसगढ़ में इन दिनों कई पदों पर भर्ती निकाली गई है. छत्तीसगढ़ महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी परिषद में भर्ती निकाली गई है. साथ ही जांजगीर चांपा में महिला एवं बाल विकास विभाग में कार्यालय सहायक की भर्ती निकाली गई है.
दो पदों पर निकली वैकेंसी:छत्तीसगढ़ महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी परिषद में दो पदों पर भर्ती निकाली गई है. इस पद के लिए आयु सीमा 21 से 66 वर्ष है. आवेदन ऑफलाइन मोड में करना होगा. निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान नियमानुसार करना होगा. इसके बाद आवेदन की प्रति भविष्य की प्रतिक्रिया के लिए अपने पास सहेज कर रखना होगा.
ऐसे करें आवेदन:आवेदन के लिए सबसे पहले विभाग के वेबसाइट cgstate.gov.in पर जाएं. मेन्यू बार में भर्ती या कैरियर सेक्शन का चयन करें. छत्तीसगढ़ महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी परिषद भर्ती विज्ञापन खोज कर डाउनलोड करें. सभी निर्देशों को सावधानीपूर्वक पढ़ें और योग्य होने पर ही आवेदन करें. ऑफलाइन आवेदन में मांगी गई सभी जानकारी भरें. चाही गई आवश्यक दस्तावेज, हस्ताक्षर और फोटोग्राफ अपलोड करें. आवेदन शुल्क जमा करें. आवेदन फार्म का निरीक्षण कर गलती होने पर सुधार करें. फॉर्म भरने के बाद एक फोटो कॉपी अपने पास रख लें.
जांजगीर में दो पदों पर भर्ती:जांजगीर में महिला एवं बाल विकास विभाग जांजगीर चांपा में कार्यालय सहायक की भर्ती निकाली गई है. यहां मिशन शक्ति अंतर्गत महिला सशक्तिकरण केंद्र के लिए यह नौकरी है. इसमें कॉन्ट्रैक्ट पर कार्यालय सहायक के 1 पद पर भर्ती निकाली गई है.आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर तक है. पद के लिए आयु सीमा 21 से 35 साल है. अभ्यर्थी का किसी भी क्षेत्र में स्नातक, डिप्लोमा होना जरूरी है. कंप्यूटर का ज्ञान जरूर होना चाहिए. अंग्रजी भाषा में कंप्यूटर में काम करने का बी अनुभव होना चाहिए.