बिलासपुर: रायगढ़ जिले के घरघोड़ा वन परिक्षेत्र में बिजली का करंट लगने से तीन हाथियों की मौत पर हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है. चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा, जस्टिस बीडी गुरु की डिवीजन बेंच ने सोमवार को सचिव ऊर्जा विभाग और मैनेजिंग डायरेक्टर छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी को शपथ पत्र के साथ जवाब प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है.
करंट लगने से तीन हाथियों की मौत: 26 अक्टूबर को रायगढ़ के तमनार रेंज में 11 केवी बिजली तार की चपेट में आने से 3 हाथियों की मौत हो गई. इनमें एक हाथी हथिनी और एक शावक शामिल है. यह घटना सामारूमा परिक्षेत्र के कचकोबा परिसर में चुहकीमार नर्सरी में हुई. घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग के अधिकारी सक्रिय होकर घटनास्थल पर पहुंचे. वन विभाग की टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया तो बिजली विभाग की लापरवाही सामने आई. 11 केवी तार काफी नीचे झूलते मिला, जिसकी वजह से ही यह घटना हुई. इसके लिए डीएफओ ने बिजली विभाग के जेई को नोटिस भेजा. बिजली विभाग के कर्मचारियों को इस प्रकरण में राजधानी रायपुर भी तलब किया गया.