मनेंद्रगढ चिरमिरी भरतपुर: सरगुजा का मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर इलाका स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का विधानसभा क्षेत्र है. इस जिले से स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल विधायक हैं. प्रदेश के स्वास्थ्य महकमे की जिम्मेदारी श्याम बिहारी जायसवाल संभाल रहे हैं. 26 साल बाद इस इलाके के कई क्षेत्र ऐसे हैं. जहां बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी है. 28 दिसंबर 2024 को ईटीवी भारत ने खबर दिखाई कि कैसे एक शख्स को सड़क नहीं होने की वजह से परेशानी उठानी पड़ी. नावाडीह में एक शख्स को सड़क नहीं होने की वजह से अपनी बीमार पत्नी को कंधे पर लादकर अस्पताल तक पहुंचाना पड़ा.
पत्नी को कंधे पर लादकर चला शख्स: 28 दिसंबर को एक शख्स को सरभोका के नावाडीह में अपनी बीमार पत्नी को कंधे पर लादकर पांच किलोमीटर का सफर तय करना पड़ा. पंडो जनजाति की महिला उर्मिला गर्भवती थी. उसे प्रसव पीड़ा हो रही थी. गांव में सड़क नहीं थी लिहाजा उसके पति ने पत्नी की जिंदगी बचाने की ठानी और उसे गोद में उठाकर अस्पताल की ओर चल पड़ा. शख्स ने पांच किलोमीटर तक सफर किया और उसे अस्पताल पहुंचाया.
सरभोका के लोगों की तकलीफें होंगी दूर (ETV BHARAT)
सरभोका के लोगों को होती है परेशानी: सरभोका के लोगों को हर बार बीमारी और इमरजेंसी की स्थिति में इस तरह ही परेशान होना पड़ता है. जब जब यहां कोई बीमार पड़ता है तो उसे खाट पर लादकर, कांवड़ के सहारे या गोद के सहारे अस्पताल पहुंचाना पड़ता है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि सरभोका और नावाडीह जैसे इलाके में सड़क की कमी है. ईटीवी भारत लगातार इस इलाके की ऐसी खबरें दिखा रहा है. यहां एक महीने के अंदर तीन बार ऐसी घटनाएं हो चुकी है. जब बीमार शख्स को खाट पर लादकर अस्पताल पहुंचाना पड़ा. सड़क नहीं होने की वजह से इस इलाके के लोग यह समस्या झेल रहे हैं. ईटीवी पर खबर दिखाए जाने के बाद सरकार इस मसले पर एक्शन में है.
सरभोका और नावाडीह के लोगों की स्थिति (ETV BHARAT)
स्वास्थ्य मंत्री ने लिया संज्ञान: ईटीवी भारत से बात करते हुए छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि सड़क न होने की वजह से स्वास्थ्य सुविधाओं का विकास नवाडीह इलाके में नहीं हो पाया है. जिला प्रशासन से इस पर चर्चा की गई है. जल्द ही प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़क का निर्माण शुरू किया जाएगा. इससे हेल्थ सर्विसेस नवाडीह गांव में आसानी से पहुंच सकेगी. पिछड़ी जनजाति के लोगों को पीएम जनमन योजना के तहत यहां सड़क का निर्माण किया जाएगा. इससे सभी जनजातियों को फायदा होगा.
बीमार पत्नी को कंधे पर लादकर पांच किलोमीटर चला शख्स (ETV BHARAT)
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने एमसीबी के सरभोका और नावाडीह में सड़क की कमी को दूर करने की बात कही है. अब देखना होगा कि मंत्री जी के बयान के बाद कब इस इलाके में सड़क निर्माण का कार्य शुरू हो पाता है.