बलौदा बाजार : प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज बलौदाबाजार जिले के दौरे पर हैं. यहां आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री साय शामिल हुए और जनता को संबोधित किया. जिसके बाद सीएम साय ने 60.20 करोड़ रुपये की लागत से 48 विकास कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री ने जिले में बीएड कॉलेज और ट्रांसपोर्ट नगर की भी घोषणा की. इस दौरान किसानों ने धान खरीदी हेतु मुख्यमंत्री को धान से भरी टुकनी और पर्रा भेंट किया.
सीएम साय ने दी विकास कार्यों की सौगात : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जिले में 60 करोड़ 20 लाख 21 हजार रूपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया. इनमें 32 करोड़ 32 लाख 12 हजार रूपए के 16 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया. वहीं 27 करोड़ 88 लाख 09 हजार रूपए के 32 विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया.
विकास से लोगों की जीवनशैली में आएगा सुधार : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कार्यक्रम में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार क्षेत्र के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है. इन विकास कार्यों से लोगों की जीवनशैली में सुधार आएगा. सीएम साय ने 48 परियोजनाओं का भूमिपूजन और शिलान्यास किया है, जिसमें सड़कों का निर्माण, पेयजल परियोजनाएं, शैक्षिक संस्थानों की स्थापना, स्वास्थ्य सुविधाओं का विकास और ग्रामीण क्षेत्रों में अन्य महत्वपूर्ण कार्य शामिल हैं.
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का बलौदाबाजार वासियों को सौगात (Etv Bharat)
इन परियोजनाओं से न केवल स्थानीय अर्थव्यवस्था में सुधार होगा, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे. स्थानीय जनप्रतिनिधी और अधिकारी विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें. सभी कार्य समय सीमा के भीतर पूर्ण हों, ताकि जनता को शीघ्रता से इन परियोजनाओं का लाभ मिल सके. : विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़
बलौदाबाजार में बीएड महाविद्यालय की घोषणा : बलौदाबाजार जिले में शिक्षा और विकास के क्षेत्र में महत्वपूर्ण पहल की गई है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बलौदाबाजार जिले में बीएड महाविद्यालय की स्थापना करने का ऐलान किया है. बीएड महाविद्यालय के खुलने से जिले के छात्रों को शिक्षक बनने के लिए उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा.
बीएड महाविद्यालय के उद्घाटन से विशेष रूप से ग्रामीण और दूरदराज के छात्रों को शैक्षिक सुलभता मिल सकेगी, जो पहले शिक्षा के लिए दूसरे शहरों का रुख करते थे. इससे न सिर्फ स्थानीय छात्रों को लाभ होगा, बल्कि यह छत्तीसगढ़ राज्य में शिक्षक शिक्षा को मजबूत करेगा. : विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़
नया ट्रांसपोर्ट नगर बनाने का ऐलान : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बलौदाबाजार में ट्रांसपोर्ट नगर बनाने की घोषणा की है. इस परियोजना के तहत एक सुव्यवस्थित ट्रांसपोर्ट हब का निर्माण किया जाएगा. इससे जिले में सड़क परिवहन को सुव्यवस्थित करने के साथ साथ रोजगार के कई अवसर भी पैदा होंगे. सीएम साय के इस ऐलान से क्षेत्रीय विकास, रोजगार और शिक्षा के दृष्टिकोण से आने वाले दिनों में बड़े बदलाव देखने को मिलेगा.
ट्रांसपोर्ट नगर की परियोजना जिले में औद्योगिक और व्यापारिक विकास के लिहाज से एक मील का पत्थर साबित होगी. ट्रांसपोर्ट नगर का उद्देश्य जिले को एक प्रमुख परिवहन केंद्र बनाना है, जो न केवल स्थानीय बल्कि राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर व्यापार और माल परिवहन के लिए महत्वपूर्ण होगा. : विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़
उद्योगों का गढ़ है बलौदाबाजार, मिलेगी सुविधाएं : जिले को उद्योग का गढ़ भी कहा जाता है, जहां 7 अंतरराष्ट्रीय सीमेंट संयत्र और पॉवर इस्पात कारखाने हैं. इसके साथ ही 1500 से ज्यादा मिल्स हैं. ट्रांसपोर्ट नगर बनाने से मालवाहन, गोदाम, लॉजिस्टिक केंद्र और परिवहन सेवाओं के लिए सभी सुविधाएं एक जगह उपलब्ध होंगी. इससे न केवल जिले में सड़क परिवहन को व्यवस्थित किया जाएगा, बल्कि व्यापारियों और छोटे उद्योगों को भी फायदा होगा.
पीएम आवास योजना के हितग्राहियों को सौंपी चाबी : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत मकानों में से 2100 हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र बांटा. इसके साथ ही 51 हितग्राहियों को घर की चाबी सौंपी गई. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण प्रति आवास के लिए 1 लाख 20 हजार रूपये के साथ ही मनरेगा से 90 दिनों की मजदूरी 21,870 रूपये और स्वच्छ भारत मिशन से शौचालय हेतु 12 हजार रूपये खर्च किए जा रहे हैं. इस तरह प्रति आवास 1 लाख 53 हजार 870 रूपये दिया जा रहा है. इस दौरान सीएम साय ने "हम होंगे कामयाब अभियान" अंतर्गत 51 युवाओं को सम्मान पत्र भी दिया.
कार्यक्रम में भीड़ के कारण दिखी अव्यवस्था : इस जिलास्तरीय कार्यक्रम में जिले भर से लोग और बीजेपी कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान अधिक भीड़ के चलते कार्यक्रम में व्यवस्था की कमी नजर आने लगी. जैसे ही कार्यक्रम की शुरुआत हुई, कुछ कार्यकर्ता मंच पर चढ़ने की कोशिश करने लगे, जिससे अव्यवस्था उत्पन्न हो गई. यह स्थिति देख कलेक्टर तुरंत हरकत में आए और स्वयं मंच से माइक लेकर लोगों को अनुशासन बनाए रखने अपील की. कलेक्टर ने सुरक्षाकर्मियों को भी निर्देशित किया कि वे भीड़ को नियंत्रित करें. ताकि मुख्यमंत्री का भाषण और शिलान्यास कार्य व्यवस्थित रूप से संपन्न हो सके.