झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गर्मी लग रही तो जेब में ग्लूकोज, सत्तू का पैकेट, पानी और सिर पर गमछा रख कर करें चुनाव कार्य: के रवि कुमार - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

K Ravi Kumar. लोकसभा चुनाव को सफलता पूर्वक संपन्न कराने की कोशिश में आयोग लगा हुआ है. झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार अलग-अलग जिले का दौरा कर तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं. शुक्रवार को गढ़वा में सीईओ ने अधिकारियों के साथ बैठक की और जरूरी दिशा निर्देश दिए.

Lok Sabha Election 2024
Lok Sabha Election 2024

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 19, 2024, 8:33 PM IST

गढ़वा: लोकसभा चुनाव में चौथे चरण की वोटिंग 13 मई को होनी है. उस दिन झारखंड में पहले चरण का चुनाव होगा. चुनाव की तैयारी को लेकर आयोग समीक्षा कर रहा है. पलामू के इलाके में भीषण गर्मी पड़ रही है और मई के महीने में तापमान बढ़ने की संभावना है. लोकसभा चुनाव की तैयारी की समीक्षा करने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार, पुलिस के नोडल पदाधिकारी अमोल बी होमकर शुक्रवार को गढ़वा पहुंचे.

गढ़वा में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक में चुनाव की तैयारी की समीक्षा की गई. इसी बैठक में गर्मी और तापमान को लेकर भी चर्चा की गई थी. इस बैठक में कहा गया कि चुनाव कार्यो में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. चुनाव कार्यो के संपादन में अगर गर्मी और धूप लग रही है तो कर्मी जेब में ग्लूकोज और साथ में सत्तू का पैकेट लेकर चलें. कर्मी अपने साथ पानी की बोतल और सिर पर गमछा भी रखें एवं चुनाव कार्यो का संपादन करें.

गढ़वा समाहरणालय में आयोजित बैठक में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कई बिंदुओं पर समीक्षा की और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं. इस बैठक में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई के साथ-साथ इंटर स्टेट बॉर्डर पर खास निगरानी रखने को कहा गया है. लाइसेंसी हथियार जमा नहीं करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा गया.

लोकसभा चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर 24 घंटे निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है. बैठक के बाद मतदाता जागरूकता रथ को भी रवाना किया गया. बैठक में सीआरपीएफ के आईजी राकेश अग्रवाल, पलामू के जोनल आईजी नरेंद्र कुमार सिंह, डीआईजी एसटीएफ इंद्रजीत महथा, डीआईजी पलामू वाईएस रमेश, डीआईजी सीआरपीएफ पंकज कुमार, सतीश लिंडा, गढ़वा डीसी शेखर जमुआर, गढ़वा एसपी दीपक कुमार पांडेय समेत कई अधिकारी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details