सागर: सेंट्रल यूनिवर्सिटी हिमाचल प्रदेश और सागर यूनिवर्सिटी मिलकर योग, वैदिक अध्ययन और पर्यावरण के क्षेत्र में बड़ी पहल करने जा रहे हैं. दोनों सेंट्रल यूनिवर्सिटी इन विषयों से संबंधित डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करने के साथ-साथ इन विषयों पर शोध भी करेंगे. दोनों यूनिवर्सिटी के बीच एजुकेशन रिसर्च, स्किल डेवल्पमेंट, क्वालिटी इम्प्रूवमेंट, सोशल वेलफेयर से संबंधित जुड़े विषयों को लेकर अकादमिक समझौता हुआ है. इस मामले में दोनों यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञों की बैठक भी हो चुकी है और एमओयू के बिंदुओं को लेकर विस्तार से चर्चा कर रणनीति तैयार की है.
दोनों सेंट्रल यूनिवर्सिटी करेंगी नए कोर्स संचालित
हिमाचल प्रदेश और सागर यूनिवर्सिटी के बीच शुरूआती तौर पर वैदिक अध्ययन, योग और पर्यावरण जागरूकता के सर्टिफिकेट और डिप्लोमा के ऑनलाइन कोर्स शुरू करने पर सहमति बनी है. इन कोर्सेस को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के आधार पर तैयार किया जा रहा है. दोनों सेंट्रल यूनिवर्सटी की एक टीम ने गठित कोर्स के पाठ्यक्रम संरचना,परीक्षा, मूल्यांकन, पाठ्य सामग्री, पाठ्यक्रम संचालन पर काम करना शुरू कर दिया है. इसके अलावा प्रोजेक्ट वर्क और लघु शोध के लिए फैकल्टी एंड स्टूडेंट्स एक्सचेंज कार्यक्रम पर भी सहमति बन गई है. दोनों यूनिवर्सिटी मिलकर रिसर्च पेपर भी प्रकाशित करेंगे.