मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल और सागर यूनिवर्सिटी शुरू करेंगे कई नए कोर्स, योग,पर्यावरण में बड़ी पहल - HPCU SAGAR UNIVERSITY ACADEMIC MOU

हिमाचल प्रदेश और सागर यूनिवर्सिटी के बीच वैदिक अध्ययन, योग और पर्यावरण जागरूकता के सर्टिफिकेट और डिप्लोमा के ऑनलाइन कोर्स शुरू करने पर बनी सहमति.

HPCU SAGAR UNIVERSITY ACADEMIC MOU
हिमाचल और सागर यूनिवर्सिटी शुरू करेंगे कई नए कोर्स (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 15, 2025, 5:55 PM IST

सागर: सेंट्रल यूनिवर्सिटी हिमाचल प्रदेश और सागर यूनिवर्सिटी मिलकर योग, वैदिक अध्ययन और पर्यावरण के क्षेत्र में बड़ी पहल करने जा रहे हैं. दोनों सेंट्रल यूनिवर्सिटी इन विषयों से संबंधित डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करने के साथ-साथ इन विषयों पर शोध भी करेंगे. दोनों यूनिवर्सिटी के बीच एजुकेशन रिसर्च, स्किल डेवल्पमेंट, क्वालिटी इम्प्रूवमेंट, सोशल वेलफेयर से संबंधित जुड़े विषयों को लेकर अकादमिक समझौता हुआ है. इस मामले में दोनों यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञों की बैठक भी हो चुकी है और एमओयू के बिंदुओं को लेकर विस्तार से चर्चा कर रणनीति तैयार की है.

दोनों सेंट्रल यूनिवर्सिटी करेंगी नए कोर्स संचालित

हिमाचल प्रदेश और सागर यूनिवर्सिटी के बीच शुरूआती तौर पर वैदिक अध्ययन, योग और पर्यावरण जागरूकता के सर्टिफिकेट और डिप्लोमा के ऑनलाइन कोर्स शुरू करने पर सहमति बनी है. इन कोर्सेस को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के आधार पर तैयार किया जा रहा है. दोनों सेंट्रल यूनिवर्सटी की एक टीम ने गठित कोर्स के पाठ्यक्रम संरचना,परीक्षा, मूल्यांकन, पाठ्य सामग्री, पाठ्यक्रम संचालन पर काम करना शुरू कर दिया है. इसके अलावा प्रोजेक्ट वर्क और लघु शोध के लिए फैकल्टी एंड स्टूडेंट्स एक्सचेंज कार्यक्रम पर भी सहमति बन गई है. दोनों यूनिवर्सिटी मिलकर रिसर्च पेपर भी प्रकाशित करेंगे.

नए कोर्स शुरू करने को लेकर एमओयू साइन (ETV Bharat)

आगामी चरण में ये होगी योजना

अकादमिक करार के अंतर्गत सहयोगात्मक शोध परियोजना (कोलैबोरेटिव रिसर्च प्रोजेक्ट), पेटेंट और स्किल डेवल्पमेंट की दिशा में काम करेंगे. दोनों सेंट्रल यूनिवर्सिटी ने तय किया है कि दोनों यूनिवर्सिटी अपने संसाधनों की साझेदारी के जरिए अकादमिक रिसर्च, प्रोजेक्ट्स, लघु शोध प्रबंध की दिशा में मिलकर कार्य करेंगे. इसका फायदा यूनिवर्सिटी के शिक्षकों और विद्यार्थियों को होगा.

'उच्च शिक्षा की दिशा में कारगर होगाएमओयू '

कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ताने कहा कि "दोनों यूनिवर्सिटी ने तय किया है कि प्रभावी पाठ्यक्रम संचालित करने के लिए एक दूसरे के ज्ञान, संस्कृति, सामाजिक सरोकार और संसाधनों का भरपूर उपयोग किया जाएगा. जिसमें दोनों यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट, रिसर्चर और प्रोफेसर को इसका भरपूर फायदा मिले. दोनों यूनिवर्सटी भविष्य में वैल्यू एजुकेशन, आउटरीज प्रोग्राम, डिस्टेंस एजुकेशन से संबंधित डिप्लोमा, सर्टिफिकेट, पीजी डिप्लोमा और शॉर्ट टर्म कोर्स भी संचालित करेंगे. दोनों सेंट्रल यूनिवर्सटी के बीच इस तरह का करार उच्च शिक्षा की दिशा में कारगर साबित होगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details