रायपुर: केंद्रीय बजट और उससे होने वाले फायदे को लेकर छत्तीसगढ़ में चार केंद्रीय मंत्री आए हुए हैं. केंद्रीय श्रम रोजगार एवं युवा कार्य खेल मंत्री डॉ मनसुख मांडविया रायपुर में, आवास एवं शहरी विकास राज्य मंत्री तोखन साहू दुर्ग में. केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री सावित्री ठाकुर सरगुजा में, और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री जाधव प्रताप राव बिलासपुर में बजट संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे.
केंद्र सरकार का बजट संवाद कार्यक्रम, रायपुर में मनसुख मांडविया बताएंगे छत्तीसगढ़ को बजट में क्या मिला - Budget Dialogue Program - BUDGET DIALOGUE PROGRAM
BUDGET DIALOGUE PROGRAM केंद्र सरकार अपने बजट को लोगों के बीच पहुंचाने के लिए देशभर में बजट संवाद कार्यक्रम आयोजित कर रही है. इस कार्यक्रम के तहत चार केंद्रीय मंत्री छत्तीसगढ़ पहुंचे. रायपुर में मनसुख मांडविया कुशाभाउ ठाकरे परिसर में इस बात की जानकारी देंगे कि छत्तीसगढ़ को केंद्रीय बजट में क्या मिला.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jul 27, 2024, 9:32 AM IST
भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने बताया "केंद्रीय बजट जनहित और कई प्रावधानों के तहत बनाया गया है. यह जानकारी सभी लोगों तक पहुंचनी भी चाहिए और इसके लिए केंद्र सरकार सभी राज्यों में बजट संवाद कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है. जिसमें समाज के बुद्धिजीवी वर्ग को शामिल किया जा रहा है. यह कोशिश हो रही है कि केंद्र सरकार बजट के बाद जिन विकास योजनाओं को आगे बढ़ना चाहती है और समृद्ध भारत के लिए विकास की जिस परिकल्पना को बजट में रखा गया है वह लोगों तक पहुंचाया जाए."
मनसुख मांडविया बताएंगे छत्तीसगढ़ को बजट में क्या मिला: केंद्र सरकार के बजट संवाद कार्यक्रम को लेकर 27 जुलाई को मनसुख मांडवीया छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में बजट संबंधी जानकारी देंगे. छत्तीसगढ़ को बजट में क्या कुछ मिला है इसकी संभावनाओं की चर्चा भी होगी. साथ ही यह जानकारी भी केंद्रीय मंत्री देंगे कि दिए गए बजट से छत्तीसगढ़ को विकास की कितनी रफ्तार मिलेगी.