उत्तराखंड

uttarakhand

कालसी से बड़कोट बैंड सेक्शन के चौड़ीकरण को मिली केंद्र की मंजूरी, CM ने PM का जताया आभार

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 20, 2024, 8:06 PM IST

Approval for widening of Kalsi to Barkot band section कालसी से बड़कोट बैंड सेक्शन के चौड़ीकरण को केंद्र सरकार की मंजूरी मिल गई है. सीएम धामी ने इसके लिए पीएम मोदी का आभार जताया है. सीएम धामी ने कहा कि इससे राज्य में विकास की रफ्तार भी बढ़ेगी.

CM DHAMI
सीएम धामी

देहरादूनः राष्ट्रीय राजमार्ग 507 के तहत कालसी/हरबर्टपुर से बड़कोट बैंड सेक्शन के 2-लेन में चौड़ीकरण के लिए केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है. जिसकी स्वीकृति देने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सड़क मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में उत्तराखंड में सड़क निर्माण के क्षेत्र में बड़े कार्य किए जा रहे हैं. जिससे आने वाले समय में प्रदेश में रोड कनेक्टिविटी के बेहतर होने से राज्य में विकास की रफ्तार भी बढ़ेगी.

सीएम धामी ने कहा कि आने वाले समय में दिल्ली-देहरादून के बीच एक्सप्रेस-वे का निर्माण पूरा होने जा रहा है. जिससे देहरादून से दिल्ली का सफर मात्र दो घंटे में पूरा किया जा सकेगा. ऐसे में कालसी/हरबर्टपुर से बड़कोट बैंड सेक्शन के 2-लेन में चौड़ीकरण होने से स्थानीय निवासियों को आने जाने में काफी सहूलियत होगी. दरअसल, लंबे समय से यमुना घाटी समेत उत्तरकाशी की जनता की मांग रही है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 507 के अंतर्गत कालसी/हरबर्टपुर से बड़कोट बेंड सेक्शन के 2-लेन में चौड़ीकरण किया जाए.
ये भी पढ़ेंःसीएम धामी की प्राथमिकताओं में शुमार यूसीसी पर उठने लगे सवाल, 26 को खत्म हो रहा है कमेटी का कार्यकाल

कालसी/हरबर्टपुर से बड़कोट बैंड सेक्शन के 2-लेन में चौड़ीकरण के लिए ईपीसी मोड के तहत 346.82 करोड़ रुपए की लागत से निर्माण कार्य होगा. जिसके चलते यमुनोत्री से चारधाम तक की कनेक्टिविटी में सुधार होगा. इससे स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य, सप्लाई, रोजगार संबंधी जरूरी कार्यों के लिए देहरादून तक पहुंचना भी काफी आसान हो जाएगा. अब यमुनोत्री के लिए यात्री ऋषिकेश, टिहरी, धरांसू होकर नहीं, बल्कि सीधे हर्बटपुर होते हुए यमुनोत्री जा सकेंगे, जिससे यात्रियों को काफी आसानी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details