ETV Bharat / state

वन कर्मियों पर फायरिंग मामला, SSP ने लिया एक्शन, लापरवाही बरतने पर चौकी इंचार्ज सस्पेंड - Firing on Forest Officials - FIRING ON FOREST OFFICIALS

Firing on forest officials, Udham Singh Nagar Gularbhoj Chowki Incharge Suspended उधमसिंह नगर का चार्ज संभालने के बाद एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने पहला एक्शन दिखा दिया है. एसएसपी ने वन विभाग की टीम पर हुई फायरिंग के मामले में लापरवाही बरतने पर चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया है.

Firing on Forest officials
वन कर्मियों पर फायरिंग मामले में लापरवाही बरतने पर चौकी इंचार्ज सस्पेंड (PHOTO-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 7, 2024, 10:06 PM IST

रुद्रपुरः उधमसिंह नगर में वन विभाग की टीम पर तस्करों द्वारा की गई फायरिंग मामले में चौकी इंचार्ज गूलरभोज की लापरवाही सामने आने के बाद एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया है. आरोपियों की धरपकड़ के लिए चार टीमों का गठन करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं.

ये है मामलाः शुक्रवार दोपहर बाद उधमसिंहन नगर के अंतर्गत पीपल पड़ाव रेंज की टीम को सूचना मिली थी कि जंगल में कुछ अज्ञात लोग तस्करी के लिए घुसे हैं. जिस पर वन टीम ने गूलरभोज चौकी इंचार्ज गणेश दत्त भट्ट को सूचना दी. लेकिन चौकी इंचार्ज द्वारा चौकी में न होने की जानकारी दी गई. जिसके बाद टीम जंगल की ओर रवाना हुई. इस दौरान जंगल में वन विभाग की टीम और तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई.

घटना में रेंजर रूप नारायण गौतम सहित 4 वन कर्मी गोली के छर्रे लगने से घायल हो गए. आज एसएसपी ने जब घटना की समीक्षा की तो चौकी इंचार्ज की लापरवाही सामने आई. सामने आया कि चौकी इंचार्ज ने सूचना को गंभीरता से नहीं लिया. जिसके बाद एसएसपी ने चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया. वहीं एसएसपी के मुताबिक, इससे पूर्व की घटनाओं में चौकी इंचार्ज द्वारा विवेचक रहते हुए तस्करों पर कार्रवाई नहीं करना पाया गया.

फिलहाल एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए तीन टीमों का गठन किया है. इसके अलावा अलग से एसओजी की टीम को लगाया गया है. एसएसपी का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी में वनकर्मियों की लकड़ी तस्करों से मुठभेड़, रेंजर समेत तीन कर्मचारियों को लगी गोली

रुद्रपुरः उधमसिंह नगर में वन विभाग की टीम पर तस्करों द्वारा की गई फायरिंग मामले में चौकी इंचार्ज गूलरभोज की लापरवाही सामने आने के बाद एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया है. आरोपियों की धरपकड़ के लिए चार टीमों का गठन करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं.

ये है मामलाः शुक्रवार दोपहर बाद उधमसिंहन नगर के अंतर्गत पीपल पड़ाव रेंज की टीम को सूचना मिली थी कि जंगल में कुछ अज्ञात लोग तस्करी के लिए घुसे हैं. जिस पर वन टीम ने गूलरभोज चौकी इंचार्ज गणेश दत्त भट्ट को सूचना दी. लेकिन चौकी इंचार्ज द्वारा चौकी में न होने की जानकारी दी गई. जिसके बाद टीम जंगल की ओर रवाना हुई. इस दौरान जंगल में वन विभाग की टीम और तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई.

घटना में रेंजर रूप नारायण गौतम सहित 4 वन कर्मी गोली के छर्रे लगने से घायल हो गए. आज एसएसपी ने जब घटना की समीक्षा की तो चौकी इंचार्ज की लापरवाही सामने आई. सामने आया कि चौकी इंचार्ज ने सूचना को गंभीरता से नहीं लिया. जिसके बाद एसएसपी ने चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया. वहीं एसएसपी के मुताबिक, इससे पूर्व की घटनाओं में चौकी इंचार्ज द्वारा विवेचक रहते हुए तस्करों पर कार्रवाई नहीं करना पाया गया.

फिलहाल एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए तीन टीमों का गठन किया है. इसके अलावा अलग से एसओजी की टीम को लगाया गया है. एसएसपी का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी में वनकर्मियों की लकड़ी तस्करों से मुठभेड़, रेंजर समेत तीन कर्मचारियों को लगी गोली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.