बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुरी दबंग और डिजिटल योद्धा के बीच T20 मुकाबला, डिप्टी CM ने किया टॉस - CELEBRITY CRICKET LEAGUE

पटना के ऊर्जा स्टेडियम में भोजपुरी दबंग और डिजिटल योद्धा के बीच T20 क्रिकेट मैच हुआ. जिसमें दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी काफी उत्साहित दिखें.

T20 Match In Patna
भोजपुरी दबंग और डिजिटल योद्धा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 29, 2024, 10:08 AM IST

पटना:पटना में सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग मैच टी20 मुकाबला खेला गया. जिसमेंभोजपुरी दबंग में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के स्टार्स थे तो वहीं डिजिटल योद्धा में बिहार के डिजिटल इनफ्लुएंसर्स शामिल रहे. भोजपुरी दबंग की कप्तानी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने की. वहीं दूसरी ओर डिजिटल योद्धा के कैप्टन बिहार के सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर मनीष कश्यप रहे. मैच दिन के 12:00 से शुरू हुआ लेकिन इससे पहले सुबह 9:00 बजे उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने टॉस किया.

बिहार में खेलने पर हो रहा गर्व: भोजपुरी दबंग के कप्तान और फिल्म अभिनेता मनोज तिवारी ने कहा कि यह बहुत ही गर्व की बात है कि भोजपुरी दबंग के नाम से वो सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में खेलते हैं. देश की टॉप 5 टीमों में भोजपुरी दबंग शामिल है. आज बिहार आगे बढ़ रहा है, बिहार में नई फिल्म नीति बनी है. 5 करोड़ रुपये तक सहायता दी जाती है.

पटना के ऊर्जा स्टेडियम मैच (ETV Bharat)

वैभव के चयन पर जाहिर की खुशी: आगे उन्होंने कहा कि जब सरकार इतना कर रही है तो उनका भी कर्तव्य बनता है कि वो लोग अपने प्रमोशन मैच चेन्नई, हैदराबाद और अन्य जगह करने की जगह बिहार में आकर करें. वह सभी से कहेंगे कि बिहार को सपोर्ट करें. वैभव सूर्यवंशी के आईपीएल में चयन होने पर मनोज तिवारी ने कहा कि 13 साल का यह लड़का है और आईपीएल में चयन हुआ है तो बहुत खुशी की बात है. बिहार के लोग जो बाहर अच्छा कर रहे हैं, उन सभी का प्रयास होना चाहिए कि बिहार में साल में 1 से 2 इवेंट जरूर करें.

"यह बढ़ता बिहार है, विकसित होता हुआ बिहार है, इसमें हम भी एक गिलहरी का प्रयास कर सकते हैं. बिहार में काफी खूबसूरत स्टेडियम बन रहे हैं. बिहार सरकार मोइनुल हक स्टेडियम को विकसित करने के लिए काम कर रही है. आने वाले दिनों में बिहार में क्रिकेट के अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले भी होते नजर आएंगे और इन प्रयासों के लिए उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा को धन्यवाद देते हैं."-मनोज तिवारी, कैप्टन, भोजपुरी दबंग

पटना के ऊर्जा स्टेडियम में टॉस (ETV Bharat)

बिहार में आगे बढ़ रहा खेल: उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि आज खेल को विकसित करने के लिए अलग खेल मंत्रालय बना है. खेल यूनिवर्सिटी बनी और यहां हॉकी महिला अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले का आयोजन हुआ. आज मनोज तिवारी और मनीष कश्यप ने जो शुरुआत की है, यह यहां के नौजवानों के मन में नई उत्साह का संचार करेगा. यह प्रयास बिहार का गौरव बढ़ाएगा.

"13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी के आईपीएल में चयन ने बिहार को गौरवान्वित किया है. उसके लिए उसे शुभकामना देता हूं. वहीं ऐसी प्रतिभा उभारने का आगे प्रदेश में और अवसर भी मिलेगा."-विजय कुमार सिन्हा, उपमुख्यमंत्री

पढ़ें-CCL के 10वें सीजन के लिए भोजपुरी दबंग तैयार, लॉन्च हुई टीम की नई जर्सी

ABOUT THE AUTHOR

...view details