देहरादून:हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में बीजेपी की बंपर जीत का असर उत्तराखंड में भी देखने को मिला. उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय में हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के परिणाम आने के बाद जोरदार जश्न मनाया गया. हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनने से पार्टी कार्यकर्ता काफी उत्साहित नजर आ रहे है और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी.
एग्जिट पोल के उल्ट आए हरियाणा के परिणाम: इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री अजय सिंह, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा और गणेश जोशी के अलावा विधायक खजान दास, उमेश शर्मा काऊ के अलावा भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के वरिष्ठ पदाधिकारी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे. प्रदेश कार्यालय पर जश्न मनाने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए संगठन महामंत्री अजय सिंह ने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी की बड़ी जीत है. एग्जिट पोल में कहा जा रहा था कि हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में बीजेपी के सीटें कम होगी, लेकिन चुनाव परिणाम ने सबके अनुमानों पर पानी फेर दिया है.
हरियाणा में फिर से डबल इंजन की सरकार: वहीं, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि हरियाणा चुनाव परिणाम बताते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को जनता ने स्वीकार है. हरियाणा की जनता ने बीजेपी के विकास कार्यों पर मोहर लगाई है. हरियाणा के चुनाव परिणामों ने बताया कि डबल इंजन की सरकार कितनी जरूरी है.