उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरियाणा में BJP की जीत पर उत्तराखंड में जश्न, मूसरी में भाजपाइयों ने बांटी जलेबी

हरियाणा में तीसरी बार बनेगी बीजेपी की सरकार, हरियाणा में बीजेपी की जीत उत्तराखंड में मनाया गया जश्न

haryana
बीजेपी प्रदेश कार्यालय देहरादून में मनाया गया जश्न. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 8, 2024, 6:43 PM IST

देहरादून:हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में बीजेपी की बंपर जीत का असर उत्तराखंड में भी देखने को मिला. उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय में हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के परिणाम आने के बाद जोरदार जश्न मनाया गया. हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनने से पार्टी कार्यकर्ता काफी उत्साहित नजर आ रहे है और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी.

एग्जिट पोल के उल्ट आए हरियाणा के परिणाम: इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री अजय सिंह, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा और गणेश जोशी के अलावा विधायक खजान दास, उमेश शर्मा काऊ के अलावा भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के वरिष्ठ पदाधिकारी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे. प्रदेश कार्यालय पर जश्न मनाने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए संगठन महामंत्री अजय सिंह ने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी की बड़ी जीत है. एग्जिट पोल में कहा जा रहा था कि हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में बीजेपी के सीटें कम होगी, लेकिन चुनाव परिणाम ने सबके अनुमानों पर पानी फेर दिया है.

हरियाणा में BJP की जीत पर उत्तराखंड में जश्न (ETV Bharat)

हरियाणा में फिर से डबल इंजन की सरकार: वहीं, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि हरियाणा चुनाव परिणाम बताते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को जनता ने स्वीकार है. हरियाणा की जनता ने बीजेपी के विकास कार्यों पर मोहर लगाई है. हरियाणा के चुनाव परिणामों ने बताया कि डबल इंजन की सरकार कितनी जरूरी है.

मोदी का मैजिक नहीं पड़ा फीका:कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि जो लोग कहते हैं कि मोदी मैजिक अब फीका पड़ चुका है, आज का चुनाव परिणाम उन लोगों के मुंह पर करारा तमाचा है. हरियाणा चुनाव परिणाम के बाद देश में आने वाले तमाम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश भर गया है. उत्तराखंड में भी आगामी चुनाव में इसका असर देखने को मिलेगा.

मूसरी में भाजपाइयों ने जलेबी खिलाकर मनाया जश्न. (ETV Bharat)

बीजेपी नेता विनय रोहिला ने कहा कि हरियाणा में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जहां-जहां पर प्रचार किया, वहां कमल खिला है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरियाणा और जम्मू कश्मीर में कुल 38 जनसभाएं की थी, जिसमें से 10 रोड शो थे. जिसमें से अधिकांश सीटों पर बीजेपी जीती है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का स्ट्राइक रेट 100% है.

वहीं देहरादून के अलावा पहाड़ों की रानी मसूरी में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हरियाणा की जीत पर जोरदार जश्न मनाया. एक दूसरे को जलेबी खिलाकर जीत की बधाई दी. बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को 90 में से 48 सीटें मिले है. यानी बीजेपी ने इस बार अपने दम पर हरियाणा में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई है. वहीं कांग्रेस पार्टी 37 सीटों पर सीमटकर रह गई.

पढ़ें---

ABOUT THE AUTHOR

...view details