दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के ग्रेटर कैलाश के बाजार में क्रिसमस पर गिरेगी आर्टिफिशियल बर्फ. सेलिब्रेशन का पूरा इंतजाम - CHRISTMAS 2025

ग्रेटर कैलाश का मार्केट क्रिसमस और नए साल के रंग में रंगा, 17 सालों से यहां हो रहा क्रिसमस का ग्रांड सेलिब्रेशन

क्रिसमस और नए साल के रंग में रंगा ग्रेटर कैलाश का एम ब्लॉक मार्केट
क्रिसमस और नए साल के रंग में रंगा ग्रेटर कैलाश का एम ब्लॉक मार्केट (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 23, 2024, 8:02 PM IST

नई दिल्ली : क्रिसमस जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे वैसे राजधानी के बाजारों में सजावट दिखने लगी हैं. दिल्ली के पॉश मार्केट में से एक ग्रेटर कैलाश में एम ब्लॉक मार्केट जिंगल बेल की धुनों से गूंजने लगी है. बाजार के बीच में मौजूद सेंटर पार्क में 20 फुट का बड़ा क्रिसमस ट्री, रेंडियर, संता क्लॉस और सेल्फी प्वाइंट सभी का ध्यान खींच रहे है. वहीं 24 और 25 दिसंबर को यहां जम कर जश्न मनाया जाएगा.

बाजार के प्रेसिजेंड राजेंद्र शारदा ने बताया कि 24 और 25 दिसंबर को आर्टिफिशियल स्नो फॉल कराई जाएगी. केक कटिंग, हॉर्स राइडिंग और म्यूजिक सिस्टम भी लगाएंगे. इन चीजों को छोटे बच्चे सबसे ज्यादा एंजॉय करते हैं. भारी संख्या में लोग इस बाजार को घूमने आते हैं. पिछले वर्ष क्रिसमस के दिन पार्क में करीब 800 से ज्यादा लोग घूमने आए थे. इस कार्यक्रम का आयोजन 17 वर्षों से किया जा रहा है. दरअसल, 2007 में बाजार के व्यापारियों ने विचार किया कि अन्य त्योहारों के आयोजन की तरह क्रिसमस सेलिब्रेशन भी धूमधाम से किया जाए.

ग्रेटर कैलाश में एम ब्लॉक मार्केट में क्रिसमस सेलिब्रेशन (ETV BHARAT)

सजावट देख कर बच्चों के साथ पैरेंट्स भी करते हैं एंजाय :दिल्ली-NCR के तमाम मॉल में 25 दिसंबर की तैयारी कई दिन पहले से दिखने लग जाती है. राजेंद्र ने बताया कि यही वजह है कि पार्क और बाजार को पहले से सजाना शुरू कर देते हैं. रंग बिरंगी लाइटिंग नए साल के जश्न तक रहेगी. दिल्ली एनसीआर के तमाम जगहों से लोग अपने बच्चों को यहां घुमाने लाते हैं. यहां की सजावट देख कर बच्चों के साथ पैरेंट्स भी काफी खुश होते हैं. साथ ही फुटफॉल बढ़ने से व्यापारी भी खुश होते हैं.

यहां सुरक्षा का भी रखा गया पूरा ख्याल : बाजार घूमने आने वालों की सुरक्षा का भी पूरा ख्याल रखा जाता है. बाजार के बीचों बीच एक पुलिस बूथ है. यहां हर वक्त बीट स्टाफ मौजूद रहता है. वहीं क्रिसमस के दिन महिला स्टाफ भी मौजूद रहती हैं. साथ ही पूरे बाजार में 55 से ज्यादा CCTV लगे हुए हैं जिनकी निगरानी एसोसिएशन के ऑफिस में की जाती है.

सजावट देख कर बच्चों के साथ पैरेंट्स भी करते हैं एंजाय (ETV BHARAT)

क्रिसमस थीम पर सजाया गया है पार्क और मार्केट :मार्केट घूमने आई निशा ने बताया कि वह हर वर्ष क्रिसमस से पहले यहां जरूर आती हैं. बाजार की सजावट और क्रिसमस का जश्न देख कर बच्चे काफी खुश होते हैं और जम कर एन्जॉय भी करते हैं. इस बार वह अपने बच्चों और रिश्तेदारों के साथ घूमने आई. वहीं NCR में नोएडा की रहने वाली कविता ने बताया कि उनको ये बाजार अच्छा लगता है, यहां आती रहती हैं. लेकिन पहली बार क्रिसमस से पहले बाजार घूमने आई हैं. उनको यहां की सजावट और पार्क पर सजी क्रिसमस थीम देख कर काफी अच्छ लगा.

ग्रेटर कैलाश में एम ब्लॉक मार्केट में 17 वर्षों से क्रिसमस सेलिब्रेशन: (ETV BHARAT)

ये बाजार 1965 से चल रहा है, तब यहां कुल 73 दुकानें थीं, अब यहां 275 शॉप्स हो गई हैं. बता दें कि यह बाजार साउथ दिल्ली के हाइ प्रोफाइल बाजारों में से एक है. इस बाजार में जूलर्स, कपड़े, खाने पीने की दुकान, पब आदि हैं. यहां शॉपिंग करने आने वाले लोग भी एलीट क्लास होते हैं. कई ग्राहक तो ऐसे हैं, जो सप्ताह में नियमित घूमने आते हैं.

ये भी पढ़ें :

ABOUT THE AUTHOR

...view details