देवघर:जन्माष्टमी को लेकर बाबानगरी देवघर में चहुंओर उल्लास दिख रहा है. इस खास अवसर पर बैद्यनाथ धाम मंदिर परिसर में पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ गई. श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर भोलेनाथ का जलार्पण किया. वहीं जन्माष्टमी को लेकर बाबा मंदिर परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं ने कहा कि जन्माष्टमी के दिन भोलेनाथ की पूजा का विशेष महत्व है. इस कारण जन्माष्टमी पर पूजा करने पहुंचे हैं. वहीं कई श्रद्धालु दूसरे राज्यों से भी पूजा करने बाबा मंदिर पहुंचे.
जन्माष्टमी पर भोलेनाथ पर जल चढ़ाने का विशेष महत्व
वहीं बाबा मंदिर के पुजारी कन्हैया खवारे बताते हैं कि पौराणिक कथाओं के अनुसार देवघर में हर और हरी का मिलन हुआ है. इसलिए देवघर में जन्माष्टमी पर भगवान भोलेनाथ पर जल चढ़ाने की महता और भी बढ़ जाती है.
शहर में निकाली गई शोभा यात्रा
वहीं देवघर में जन्माष्टमी के अवसर पर सोमवार को देवघर में जगह-जगह शोभा यात्रा निकाली गई. जन्माष्टमी के मौके पर शहर के बाघमारा चौक से बाजला चौक होते हुए विभिन्न चौक-चौराहों पर जन्माष्टमी की झांकी निकाली गई. जिसमें कृष्ण भगवान और माता राधा की वेष में बच्चों ने मन मोह लिया. इस दौरान श्रद्धालुओं ने राधे-कृष्ण के नाम के जयकारे लगाए.