इंदौर:महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति की बड़ी जीत के साथ ही इंदौर में जश्न का माहौल है. मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने शनिवार को जीत के लिए इंदौर में पार्टी कार्यकर्ताओं बधाई दी. उनको मिठाई खिलाई तथा देवी अहिल्याबाई होलकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. बता दें महाराष्ट्र के विदर्भ और नागपुर से सटी करीब 55 सीटों पर कैलाश विजयवर्गीय समेत इंदौर के कई नेताओं को प्रचार की जिम्मेदारी दी गई थी. जिन पर भाजपा ने जीत दर्ज की है.
महाराष्ट्र की जनता ने एकनाथ शिंदे के साथ पीएम मोदी की जनकल्याणकारी नीतियों को समर्थन दिया
इंदौर के राजवाड़ा स्थित देवी अहिल्या प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा, "महाराष्ट्र में शरद पवार, उद्धव ठाकरे व संजय राउत की पार्टी के पास न योग्य नेता हैं, न नीतियां थीं. यही वजह है कि महाराष्ट्र की जनता ने एक बार फिर एकनाथ शिंदे के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी नीतियों को समर्थन दिया है."
- महाराष्ट्र में मध्य प्रदेश फार्मूला सुपर हिट, जिनकी नहीं थी चर्चा उनके जादू से विपक्ष उलझा
- लाइव MP By Election Results Live: बुधनी-विजयपुर सीट पर कांटे की टक्कर में हुआ उलटफेर, देखें लाइव रिजल्ट
विजयवर्गीय ने सवाल उठाते हुए कहा, "इंडिया गठबंधन को लोग क्यों वोट देते, उन्होंने क्या किया है? क्योंकि उनके पास ना नेता है, ना नेतृत्व और ना नीति है. यह बेमेल गठबंधन था जो मोदी जी को हराओ का नारा लगा रहा था. जनता उनको समझ गई है." उन्होंने उद्धव ठाकरे का नाम लेकर कहा "क्या हैं उद्धव ठाकरे, वह सिर्फ बाला साहब ठाकरे की बिगड़ैल औलाद हैं. इसके अलावा उनके पास ना नेतृत्व क्षमता है, ना कोई हिंदू नेता हैं. वह कुछ भी नहीं हैं. उन्होंने तो टोपी पहन ली."
एकनाथ शिंदे बाला साहब के असली उत्तराधिकारी, जनता ने समर्थन देकर यह साबित किया