रायपुर :छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग का आगाज रायपुर में हो चुका है. IPL की तर्ज पर CCPL का पहला मैच रायपुर राइन्होज और बिलासपुर बुल्स के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुआ. पहले मैच में रायपुर राइन्होज को हराकर बिलासपुर बुल्स ने बाजी मारी है. टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला 8 जून को दोपहर बस्तर बायसन्स और सरगुजा टाइगर्स जबकि तीसरा मुकाबला शनिवार रात को ही Raigarh Lions और Rajnandgaon Panthers के बीच खेला जाएगा.
कब शुरु होगा मैच : नया रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड में मैच दोपहर सवा 3 बजे और रात 8 बजे से शुरू होगा. हर दिन दो- दो मैच खेले जाएंगे. जिनका समय दोपहर 3: 15 बजे और रात 7: 15 बजे होगा. 15 जून को सेमीफाइनल मैच होगा. इसके बाद 16 जून को फाइनल मैच खेला जाएगा.