गिरिडीह: सौर ऊर्जा की ओर कोल इंडिया के कदम लगातार बढ़ रहे हैं. कोल इंडिया की इकाई सेंट्रल कोल फील्ड लिमिटेड अपने एरिया में सोलर से 425 मेगावाट बिजली का उत्पादन करेगी. गिरिडीह में 4 मेगावाट के प्लांट पर युद्ध गति से काम चल रहा है. यह प्रोजेक्ट मार्च तक तैयार हो जाएगा और उत्पादन भी शुरू हो जाएगा. इस बीच नये प्लांट के लिए जगह चिह्नित करने का काम भी शुरू कर दिया गया है. सीसीएल मुख्यालय के साथ-साथ सीएमपीडीआई के अधिकारी लगातार इस प्रोजेक्ट का जायजा ले रहे हैं.
इस बार ई एंड एम के महाप्रबंधक एमके मिश्रा, जीएम सोलर रांची सुचित्रा सिन्हा, सीएमपीडीआई के अधिकारी सुभाष विश्वास, सुजीव चटर्जी गिरिडीह पहुंचे हैं. वे यहां गिरिडीह महाप्रबंधक बासब चौधरी, परियोजना पदाधिकारी संजय कुमार सिंह और अभियंता एनके सिंह के साथ कार्य की प्रगति पर नजर रख रहे हैं. वहीं, नए स्थान पर नया प्लांट लगाने के लिए जगह भी चिह्नित कर ली गई है.
सौर ऊर्जा से सारी जरूरतें होंगी पूरी: गिरिडीह पहुंचे अधिकारियों का कहना है कि आने वाले वर्षों में सीसीएल बिजली के मामले में आत्मनिर्भर हो जायेगी. सौर ऊर्जा से सारी जरूरतें पूरी होंगी. उन्होंने कहा कि गिरिडीह के अलावा बीएंडके, कथारा, बरका सयाल, पिपरवार में भी सौर ऊर्जा प्लांट लगाने के लिए जगह की तलाश की जा रही है. उन्होंने कहा कि अगर गिरिडीह में सौर ऊर्जा से बिजली का उत्पादन शुरू हो जाये, तो यह प्लांट देश के मानचित्र पर अंकित हो जायेगा.