दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

CBSE ने जारी किया 12वीं की पूरक परीक्षा का परिणाम, ऑनलाइन ऐसे चेक करें रिजल्ट - CBSE Compartment Result 2024 - CBSE COMPARTMENT RESULT 2024

CBSE Compartment Result Cheak: सीबीएसई ने 12वीं की पूरक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. रिजल्ट देखने लिए छात्र सीबीएसई की वेबसाइट results.cbse.nic.in पर जा सकते हैं. इसके बाद नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें...

ऑनलाइन ऐसे चेक करें रिजल्ट
ऑनलाइन ऐसे चेक करें रिजल्ट (etv bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 2, 2024, 6:14 PM IST

नई दिल्ली:केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं की सप्लीमेंट्री (पूरक) परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. 12वीं के परीक्षार्थियों के लिए पूरक परीक्षा 15 जुलाई को हुई थी. इसमें 15,397 स्कूलों के कुल एक लाख 27 हजार 473 छात्र परीक्षा में बैठे थे. इनमें से 37 हजार 957 छात्र पास हुए हैं. रिजल्ट देखने लिए छात्र सीबीएसई की वेबसाइट results.cbse.nic.in पर जा सकते हैं.

परीक्षा का आयोजन 917 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था. इसके 18 दिन बाद अब परीक्षा परिणाम भी घोषित कर दिया गया है. पूरक परीक्षा में दिल्ली रीजन का रिजल्ट 43.34 प्रतिशत रहा है. अगर दिल्ली के ईस्ट और वेस्ट रीजन के अलग अलग रिजल्ट की बात करें तो ईस्ट दिल्ली रीजन का रिजल्ट 42.59 प्रतिशत और वेस्ट दिल्ली रीजन का रिजल्ट 44.65 प्रतिशत रहा है. सीबीएसई द्वारा पूरक परीक्षा का आयोजन ऐसे छात्रों के लिए किया गया था जो पांच अनिवार्य विषयों में से एक विषय में अर्हक अंक प्राप्त करने में असमर्थ थे.

ऐसे देखे कक्षा 12वीं का स्कोर कार्ड

  1. सबसे पहले Results.cbse.nic.in पर जाएं
  2. अब कक्षा 10 या कक्षा 12 कंपार्टमेंट परिणाम लिंक खोलें.
  3. अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड आईडी दर्ज करें.
  4. विवरण दर्ज करने बाद इसको सबमिट करें और अपना परिणाम जांचें

मार्कशीट और उत्तीर्ण प्रमाणपत्र इस तरह से भेजे जाएंगे:

  1. नियमित छात्रों को उनके स्कूलों के माध्यम से मार्कशीट प्रदान की जाएंगी.
  2. दिल्ली के निजी उम्मीदवारों को उनकी मार्कशीट के साथ उत्तीर्ण प्रमाणपत्र उनके परीक्षा केंद्र पर भेजा जाएगा.
  3. दिल्ली के बाहर के निजी उम्मीदवारों को उनकी मार्कशीट के साथ उत्तीर्ण प्रमाणपत्र उनके आवेदन पत्र में दिए गए पते पर भेजा जाएगा.
  4. परिणाम छात्रों के डिजीलॉकर में पहले से ही उपलब्ध हैं.
  5. सत्यापन प्रक्रिया 6 अगस्त 2024 को शुरू होगी. इस संबंध में परिपत्र शीघ्र ही जारी किया जाएगा.

इसके साथ ही जिन छात्रों को उत्तीर्ण घोषित किया गया था, लेकिन वे अपने प्रदर्शन में सुधार करना चाहते हैं. वैसे छात्रों ने भी इस परीक्षा में भाग लिया. पहले छात्रों को केवल अगले वर्ष मुख्य परीक्षा के दौरान अपने प्रदर्शन में सुधार करने की अनुमति थी. बता दें, पूरक परीक्षाएं 15 जुलाई 2024 को देश में और विदेश में भी 26 देशों में आयोजित की गई थी.

सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने बताया कि सीबीएसई ने उम्मीदवारों को असुविधा से बचाने के लिए इस तरह से काम करके एक पखवाड़े के भीतर परिणाम घोषित किया है, ताकि पूरक परीक्षाओं में उनके प्रदर्शन के आधार पर उच्च, व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में उनके प्रवेश पर विचार किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details