CBSE का देश ही नहीं विदेश में भी बजा डंका, बनाया नया रिकॉर्ड, 10वीं-12वीं के रिजल्ट ने बढ़ाया मान - CBSE Results - CBSE RESULTS
CBSE Results CBSE BOARD RESULTS 2024 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10 वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. 10वीं की परीक्षा के लिए लाखों छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन किया. 2024 में 10वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए करीब 20 लाख छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था. वहीं 12th बोर्ड एग्जाम में 87.98% छात्र बोर्ड परीक्षा में पास हुए हैं. पासिंग परसेंटेज पिछले साल के मुकाबले 0.65% बढ़ा है.
सीबीएसई दसवीं के नतीजे घोषित (ETV Bharat Chhattisagrh)
रायपुर :केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई ने 13 मई को सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम 2024 घोषित कर दिए हैं. इस साल सीबीएसई कक्षा 10 की परीक्षा में 93.60 % छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं का परिणाम पिछले साल के मुकाबले, 0.48% बेहतर रहा है. पिछले साल हाई स्कूल का पास प्रतिशत 93.12% रहा था जो कि इस साल बढ़कर 93.60 फीसदी रहा. वहीं 12वीं कक्षा की परीक्षा में उत्तीर्ण प्रतिशत पिछले वर्ष से 0.65 प्रतिशत अंक की मामूली वृद्धि के साथ 87.98 हो गया.बोर्ड परीक्षाओं में लड़कियां लड़कों से आगे रहीं, जबकि पास प्रतिशत में 90 और 95 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने वाले छात्रों की संख्या में पिछले साल की तुलना में मामूली वृद्धि देखी गई.
कहां देखे छात्र अपना रिजल्ट :जिन छात्रों ने परीक्षा दी थी, वे आधिकारिक वेबसाइट-results.cbse.nic.in, cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर अपने अंक देख सकते हैं. सीबीएसई कक्षा 10 की परीक्षाएं 15 फरवरी से 13 मार्च तक आयोजित की थी. वहीं 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 2 अप्रैल तक हुईं.दोनों ही परीक्षाएं सुबह साढ़े 10 से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की गई थी.
इन वेबसाइट पर चेक करें रिजल्ट:सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट आप इन वेबसाइट पर देख सकते हैं.
cbseresults.nic.in
results.cbse.nic.in
cbse.gov.in पर चेक कर सकते हैं.
सीबीएसई ने स्थापित किया नया कीर्तिमान :इस साल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की परीक्षा में कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं में कई छात्र प्रथम रहे. सीबीएसई भारत और विदेश के 26 देशों में 200 विषयों की परीक्षा आयोजित करने वाला एकमात्र बोर्ड बन गया है. एक ही दिन में सबसे बड़ी परीक्षा सीबीएसई ने आयोजित की. कक्षा 10 विज्ञान, गणित और सामाजिक विज्ञान प्रत्येक को 22.62 लाख से अधिक छात्रों ने चुना. तीनों दिनों में, सीबीएसई ने 1.88 लाख सहायक अधीक्षकों की मदद से 7,612 परीक्षा केंद्रों पर 94,729 कमरों में छात्रों के लिए परीक्षा आयोजित की. इसके अलावा, कक्षा 10वीं के लिए गणित और सामाजिक विज्ञान की परीक्षा के दिन, बोर्ड ने प्रत्येक दिन दो विषयों के लिए कक्षा 12 की परीक्षा भी आयोजित की. सीबीएसई ने पहली बार लद्दाख के 155 सरकारी स्कूलों की परीक्षाएं आयोजित कीं. इसने कक्षा 10 के लिए 42 और कक्षा 12 के लिए 33 परीक्षा केंद्र स्थापित किए.त्रिपुरा के 124 विद्या ज्योति स्कूलों की परीक्षाएं पहली बार आयोजित की गईं.
कितने छात्रों ने हासिल किए 100 में से 100 :इस बारकक्षा 10वीं में, कुल 11 हजार 253 छात्रों ने गणित मानक में पूर्ण अंक प्राप्त किए, इसके बाद संस्कृत और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में 6,700 और 6,269 उम्मीदवारों ने पूर्ण 100 अंक प्राप्त किए.वहीं कक्षा 12वीं में पूर्ण अंक प्राप्त करने वालों की सबसे अधिक संख्या पेंटिंग में 10 हजार 402 थी. इसके बाद रसायन विज्ञान में 2152 और मनोविज्ञान में 2134 छात्रों ने शत प्रतिशत अंक हासिल किए.
इस बार नहीं घोषित हुई है मेरिट सूची :इस बार सीबीएसई ने कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों परीक्षाओं में शीर्ष प्रदर्शन करने वाले छात्रों के लिए मेरिट सूची की घोषणा करने की परंपरा को स्थायी रूप से बंद करने का निर्णय लिया था। इस उपाय का उद्देश्य छात्रों के बीच "अस्वस्थ प्रतिस्पर्धा" की व्यापकता को कम करना है. दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में सफल हुए विद्यार्थियों को सीएम विष्णुदेव साय ने भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं.
सीजीबीएसई बोर्ड 2024 में जशपुर और महासमुंद की बेटियों ने किया टॉप: हाल ही सीजीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी हुआ था. इस एग्जाम में भी लड़कियों ने ही बाजी मारी थी. 10वीं बोर्ड में जशपुर के स्वामी आत्मानंद स्कूल की सिमरन सबा ने टॉप किया. सिमरन को 600 में 597 अंक मिले थे. 99. 50 प्रतिशत के साथ पूरे जिले में टॉप रैंक रहा. 12वीं बोर्ड में महासुमंद जिले की महक अग्रवाल ने 97.40 प्रतिशत लाकर टॉप किया. सीजी बोर्ड रिजल्ट में टॉप करने वाले ज्यादा छात्रा छात्राएं इस बार गरीब और मध्यवर्गीय परिवार से रहे. सीएम साय ने सभी टॉपर्स और उनके घरवालों से वीडियो कॉलिंग के जरिए बात की और उन्हें शुभकामनाएं दी. कम नंबर और फेल होने वाले छात्रों को सीएम ने निराश ना होने की सलाह देते हुए आगे की तैयारी में जुटने को कहा.