हापुड़ :जिले की गढ़ कोतवाली क्षेत्र के एक बैंक में ऋण दिलाने के नाम पर एक लाख रुपये की रिश्वत के मामले में सीबीआई एंटी करप्शन की टीम मौके पर पहुंची और रिश्वत मांगने वाले बैंककर्मी को रंगे हाथ दबोच लिया. हिरासत में लिए गए बैंक कर्मी से सीबीआई टीम जानकारी जुटा रही है.
सीबीआई की टीम ने बैंक कर्मचारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा - बैंक कर्मचारी रिश्वत गिरफ्तार
हापुड़ में सीबीआई की टीम ने बैंककर्मी को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा है. उससे पूछताछ की जा रही है.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Feb 7, 2024, 10:51 PM IST
बता दें कि हापुड़ के गढ़ कोतवाली क्षेत्र में मेरठ रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक पर सीबीआई की टीम पहुंची. सीबीआई टीम के एक सदस्य के साथ लोन लेने वाला युवक बैंक के अंदर पहुंचा. जहां पर उसने बैंक कर्मी को ₹20000 दिए. पैसे लेते हुए सीबीआई की टीम ने कर्मी को रंगे हाथ पकड़ लिया. जैसे ही सीबीआई की टीम ने बैंक कर्मी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा, बैंक परिसर में हड़कंप मच गया.
बताते हैं कि शिकायतकर्ता ने पीएमईजीपी योजना के तहत सिलाई मशीनों की खरीद के लिए केवीआईसी ऋण के लिए आवेदन किया था. बताया गया कि यह लोन बैंक द्वारा स्वीकृत किया गया था, लेकिन ऋण राशि ₹200000 के भुगतान के लिए बैंक कर्मी ने रिश्वत की मांग की थी. पीड़ित का यह भी आरोप है कि आरोपियों ने बताया कि दो लाख की जगह चार लाख रुपये का ऋण स्वीकृत किया जाएगा, लेकिन इसके लिए उन्होंने ऋण राशि का 25% की दर से एक लाख रुपये देने होंगे. 20 हजार पहले और 80 हजार रुपये बाद में देने की बात हुई. इस मामले में सीबीआई ने जाल बिछाया और आरोपी को ₹20000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया. सीबीआई आरोपी को पकड़कर मौके से ले गई.