छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में सीबीआई का एक्शन, वरिष्ठ लेखा परीक्षक अधिकारी पर दर्ज किया केस - CBI registered case - CBI REGISTERED CASE

आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोपी वरिष्ठ लेखा परीक्षा अधिकारी पर सीबीआई ने केस दर्ज किया है. आरोप है कि अफसर ने कम सैलरी होने के बावजूद बेहिसाब संपत्ति अर्जित की.

CBI registered case
रायपुर में सीबीआई का एक्शन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 9, 2024, 6:50 PM IST

रायपुर: केंद्रीय जांच ब्यूरो ने सोमवार को आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में केस दर्ज किया है. वरिष्ठ लेखा परीक्षा अधिकारी भारतीय लेखा परीक्षा एवं लेखा विभाग महालेखाकार के प्रधान कार्यालय के खिलाफ ये मामला दर्ज किया गया है. आरोप है कि ''आरोपी ने 13 जुलाई 2006 को SO पद पर ग्रेड वेतन 4800 में नौकरी ज्वाइन की थी. नौकरी ज्वाइन करने के बाद उसने कथित तौर पर हर साल कृषि भूमि आवासीय भूखंड आदि के रूप में लगभग 10 अचल संपत्ति अर्जित की है''.

सीबीआई का एक्शन: सीबीआई ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि "उक्त अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज करने के साथ ही तलाशी ली गई है. आरोपी भ्रष्ट गतिविधियों में लिप्त रहा है और उसने जानबूझकर अपराध करके खुद को अवैध रूप से समृद्ध किया है. आरोपी ने अपनी आय के स्रोत से अधिक संपत्ति अर्जित की है. आरोपी ने 31 अगस्त 2007 से 31 मई 2024 तक की अवधि में अपने और पत्नी के नाम पर 3 करोड़ 89 लाख 53 हज़ार 980 रुपए की चल अचल संपत्ति खरीदी है."

सैलरी कम संपत्ति निकली कई गुना ज्यादा:31 अगस्त 2007 से 31 मई 2024 तक की जांच अवधि के दौरान आरोपी की डीए की राशि 1 करोड़ 47 लाख 50 हज़ार 143 रुपये है. सीबीआई ने सोमवार को कथित आरोपी अधिकारी के कार्यालय और आवास सहित तीन स्थानों पर रेड की कार्रवाई की है.

छत्तीसगढ़ में सीबीआई की रेड, सीनियर सर्वेयर सहित दो के खिलाफ केस दर्ज - CBI raid in Chhattisgarh
चंद्रशेखर आजाद का बड़ा बयान, "छत्तीसगढ़ में हो जाति जनगणना, बलौदाबाजार हिंसा की सीबीआई से कराई जाए जांच" - MP Chandra Shekhar Aazad visit
भिलाई में CBI का छापा, EPIL के तत्कालीन DGM और निजी कंपनी के खिलाफ चल रही कार्रवाई - Bhilai CBI Raid

ABOUT THE AUTHOR

...view details