धनबाद:सीबीआई की टीम ने बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन में दबिश दी है. पीएफ क्लर्क प्रणय सरकार को 7 हजार रुपए रिश्वत लेते सीबीआई की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. एक रिटायर्ड बीसीसीएल कर्मी से पीएफ के पैसे की निकासी के लिए क्लर्क प्रणय सरकार रिश्वत की मांग कर रहा था.
बीसीसीएल कर्मी के द्वारा इसकी शिकायत सीबीआई से की गई. जांच के दौरान सीबीआई ने मामला सही पाया. इसके बाद सीबीआई की टीम ने जाल जाल बिछाकर पीएफ क्लर्क प्रणय सरकार को 7 हजार रिश्वत लेते धर दबोचा है.
प्रणय सरकार, कोयला भवन में सीएमपीएफ क्लर्क के पद पर कार्यरत है. सीएमपीएफ से संबंधित कार्य प्रणय सरकार देखता है. सीबीआई की टीम उसके ऑफिस को खंगाल रही है. इसके साथ ही उसके आवास पर भी सीबीआई की टीम जांच पड़ताल कर रही है.
सरायढेला में स्थित बीसीसीएल की जगजीवन नगर टाउनशिप में दीपक कुमार नाम का बीसीसीएल कर्मी कार्यरत थे. उसने बीसीसीएल से रिजाइन दिया था. इसके बाद वह अपने पीएफ के पैसे के लिए लगातार कोयला भवन का चक्कर लगा रहे थे. कोयला भवन के सीएमपीएफ विभाग में क्लर्क के पद पर कार्यरत प्रणय सरकार उससे घूस की मांग कर रहा था.