झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

BCCL मुख्यालय कोयला भवन में सीबीआई की दबिश, पीएफ क्लर्क रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार - BCCL HEADQUARTERS

धनबाद में सीबीआई ने बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन में कार्यरत पीएफ क्लर्क को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया.

BCCL HEADQUARTERS
सीबीआई ने बीसीसीएल क्लर्क को रिश्वत लेते पकड़ा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 20, 2025, 7:46 PM IST

Updated : Jan 20, 2025, 8:02 PM IST

धनबाद:सीबीआई की टीम ने बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन में दबिश दी है. पीएफ क्लर्क प्रणय सरकार को 7 हजार रुपए रिश्वत लेते सीबीआई की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. एक रिटायर्ड बीसीसीएल कर्मी से पीएफ के पैसे की निकासी के लिए क्लर्क प्रणय सरकार रिश्वत की मांग कर रहा था.

जानकारी देते संवाददाता नरेंद्र निषाद (Etv Bharat)

बीसीसीएल कर्मी के द्वारा इसकी शिकायत सीबीआई से की गई. जांच के दौरान सीबीआई ने मामला सही पाया. इसके बाद सीबीआई की टीम ने जाल जाल बिछाकर पीएफ क्लर्क प्रणय सरकार को 7 हजार रिश्वत लेते धर दबोचा है.

प्रणय सरकार, कोयला भवन में सीएमपीएफ क्लर्क के पद पर कार्यरत है. सीएमपीएफ से संबंधित कार्य प्रणय सरकार देखता है. सीबीआई की टीम उसके ऑफिस को खंगाल रही है. इसके साथ ही उसके आवास पर भी सीबीआई की टीम जांच पड़ताल कर रही है.

सरायढेला में स्थित बीसीसीएल की जगजीवन नगर टाउनशिप में दीपक कुमार नाम का बीसीसीएल कर्मी कार्यरत थे. उसने बीसीसीएल से रिजाइन दिया था. इसके बाद वह अपने पीएफ के पैसे के लिए लगातार कोयला भवन का चक्कर लगा रहे थे. कोयला भवन के सीएमपीएफ विभाग में क्लर्क के पद पर कार्यरत प्रणय सरकार उससे घूस की मांग कर रहा था.

प्रणय सरकार की कार्यशैली से परेशान होकर दीपक ने मामले की शिकायत सीबीआई से की. शिकायत मिलने के बाद सीबीआई ने मामले की जांच पड़ताल की. जांच पड़ताल के दौरान प्रथम दृष्टया सीबीआई ने मामला सही पाया. इसके बाद आज सीबीआई ने जाल बिछाकर प्रणय सरकार को गिरफ्तार कर लिया है.

सीबीआई एएसपी पीके झा ने बताया कि पीएफ क्लर्क प्रणय सरकार को सात हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है. वह एक रियाटर्ड बीसीसीएल कर्मी से पीएफ के पैसे की निकासी के लिए रिश्वत की मांग कर रहा था. उन्होंने बताया कि उसके कार्यालय की जांच पड़ताल अभी टीम कर रही है.

ये भी पढ़ें-

धनबाद में हुई हिंसक झड़प में बाघमारा एसडीपीओ जख्मी, एक रैयत को भी लगी गोली

झरिया विधायक रागिनी सिंह ने सीएम से की मुलाकात, बीसीसीएल के कुजामा कोल डंप को चालू कराने की रखी मांग

Last Updated : Jan 20, 2025, 8:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details