गोरखपुर: CBI लखनऊ की एसीबी टीम ने गुरुवार को गोरखपुर में तैनात NHAI के मैनेजर को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. लखनऊ से आई टीम ने गोरखपुर में सहारा स्टेट स्थित NHAI के मैनेजर विजेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया. इस छापेमारी के साथ ही NHAI के दफ्तर में हड़कंप मच गया. सीबीआई की टीम ने मैनेजर के साथ दो अन्य कर्मचारियों को हिरासत में लेकर, अपने साथ लखनऊ के लिए रवाना हो गई है.
बताया जा रहा है कि, कुशीनगर निवासी धनंजय राय ने हाईवे किनारे पेट्रोल पंप स्थापित करने के लिए NHAI से एनओसी देने की मांग किया था. यह मामला साल 2023 से चल रहा था, लेकिन उन्हें एनओसी नहीं मिल रही थी. इसके लिए मैनेजर डेढ़ लाख रुपए की घूस की मांग कर रहा था. इसके बाद धनंजय राय ने लखनऊ सीबीआई की ऑफिस में इसकी शिकायत की. और उसी शिकायत पर मैनेजर की गिरफ्तारी गोरखपुर से की गई है.
धनंजय राय को कुशीनगर के तमकुही राज में साल 2023 में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड की तरफ से पेट्रोल पंप स्वीकृत हुआ था.NHAI किनारे उनकी अपनी निजी जमीन थी. जहां पर वह पेट्रोल पंप स्थापित करना चाह रहे थे, जिसके लिए उसे NHAI से एनओसी की जरूरत थी. लेकिन यह मिल नहीं रही थी. इसी मामले में उसकी शिकायत पर सीबीआई की टीम ने गोरखपुर के मैनेजर विजेंद्र सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया. और मैनेजर के खिलाफ गिरफ्तारी की कार्रवाई सीबीआई की एसीबी टीम ने किया है.
धनंजय राय ने सीबीआई की लखनऊ एसीबी टीम में जब मामला दर्ज कराया. उसके बाद गोरखपुर में गुरुवार को मौके से ही मैनेजर की गिरफ्तारी की गई, जो घूस लेते रंगे हाथों सीबीआई की टीम की ओर से गिरफ्तार किया गया. सीबीआई की टीम उन्हें अपने साथ लेकर गई है. बताया जा रहा है कि सीबीआई ने पीसी एक्ट 1988 के तहत केस दर्ज किया है. मामले की जांच चल रही है.
ये भी पढ़ें:UP रोडवेज बसों में करना है सफर तो साथ ले जाएं छाता, देखिये बारिश में इन बसों के अंदर का हाल