उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CBI ने अयोध्या कैंटोनमेंट बोर्ड के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को रिश्वत लेते पकड़ा; JE से भी की पूछताछ - CBI ACTION

CBI Anti Corruption Team: बोर्ड के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को सीबीआई की एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा है.

Etv Bharat
CBI ने अयोध्या कैंटोनमेंट बोर्ड के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को रिश्वत लेते पकड़ा. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 23, 2024, 12:14 PM IST

अयोध्या: कैंट छावनी परिषद का ऑफिस एक बार फिर सुर्खियों में है. मंगलवार की रात को सीबीआई की एंटी करप्शन टीम ने कैंटोमेंट बोर्ड कार्यालय में छापा मारा. यहां पर टीम ने बोर्ड के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी विजय कुमार को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा है. रात में पूछताछ के बाद सीबीआई आरोपी को लखनऊ ले गई. मामले में सीबीआई ने जेई अमित द्विवेदी से भी पूछताछ की है.

अयोध्या के एक ठेकेदार की शिकायत पर सीबीआई की एंटी करप्शन टीम ने मंगलवार की दोपहर में ही यहां आ गई थी. टीम ने आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बुनना शुरू कर दिया था. अयोध्या कैंट छावनी परिषद कार्यालय में अचानक कार से सीबीआई टीम पहुंची और कार्यालय के दोनों गेट को बंद करा दिया. किसी को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई. कार्यालय के सभी कर्मियों को घर जाने की अनुमति दे दी गई और आरोपितों को रोक लिया गया. रात में काफी देर तक दोनों कर्मियों से पूछताछ चलती रही.

जानकारी मिलने पर कैंट थानाध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह भी कैंटोमेंट बोर्ड कार्यालय पहुंचे, लेकिन उन्हें भी अंदर जाने की अनुमति नहीं मिली. उन्होंने बताया कि कार्यालय के गेट पर ताला लगा दिया गया था. टीम की गाड़ी कार्यालय के अंदर खड़ी रही, लेकिन हम लोगों को अंदर नहीं जाने दिया गया. बता दें कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी विजय कुमार कार्यालय में ही रहता है.

बता दें कि अभी 6 सितम्बर को कैंटोमेंट बोर्ड कार्यालय में करोड़ों रुपए के टेंडर में घपला प्रकरण में सीबीआई टीम का छापा पड़ा था और मामले की जांच प्रचलित है. अभी मामले में किसी पर कार्रवाई की बात सामने नहीं आई है.

ये भी पढ़ेंःअयोध्या कैंटोनमेंट बोर्ड में CBI टीम का फिर छापा, 25 करोड़ के घोटाले के आरोप की कर रही जांच, कर्मचारियों से पूछताछ

ABOUT THE AUTHOR

...view details