अयोध्या: कैंट छावनी परिषद का ऑफिस एक बार फिर सुर्खियों में है. मंगलवार की रात को सीबीआई की एंटी करप्शन टीम ने कैंटोमेंट बोर्ड कार्यालय में छापा मारा. यहां पर टीम ने बोर्ड के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी विजय कुमार को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा है. रात में पूछताछ के बाद सीबीआई आरोपी को लखनऊ ले गई. मामले में सीबीआई ने जेई अमित द्विवेदी से भी पूछताछ की है.
अयोध्या के एक ठेकेदार की शिकायत पर सीबीआई की एंटी करप्शन टीम ने मंगलवार की दोपहर में ही यहां आ गई थी. टीम ने आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बुनना शुरू कर दिया था. अयोध्या कैंट छावनी परिषद कार्यालय में अचानक कार से सीबीआई टीम पहुंची और कार्यालय के दोनों गेट को बंद करा दिया. किसी को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई. कार्यालय के सभी कर्मियों को घर जाने की अनुमति दे दी गई और आरोपितों को रोक लिया गया. रात में काफी देर तक दोनों कर्मियों से पूछताछ चलती रही.