जयपुर.संविदा पर लगे कर्मचारी को ड्यूटी में शिथिलता देने के बदले 8 हजार रुपए की घूस लेने के आरोप में सीबीआई ने मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस (एमईएस) के असिस्टेंट गैरिसन इंजीनियर को गिरफ्तार किया है. आरोपी बाड़मेर के जालीपा मिलिट्री स्टेशन पर तैनात है. आरोप है कि उसने एक संविदाकर्मी को ड्यूटी में शिथिलता देने के बदले घूस ली. अब सीबीआई मिलिट्री स्टेशन स्थित उसके आवास पर तलाशी ले रही है.
दरअसल, सीबीआई की ओर से शुक्रवार को एक प्रेस बयान जारी कर बताया गया कि बाड़मेर के जालीपा मिलिट्री स्टेशन पर तैनात असिस्टेंट गैरिसन इंजीनियर पंडियन वल्लाकोंडाइन के खिलाफ एक संविदाकर्मी ने आठ हजार रुपए की घूस लेने की शिकायत दी थी. इस पर सीबीआई की ओर से मुकदमा दर्ज कर ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया गया. जैसे ही परिवादी ने आरोपी को रिश्वत की राशि दी. सीबीआई की टीम ने उसे आठ हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया.