राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस के अभियंता को सीबीआई ने रिश्वत लेने के आरोप में किया गिरफ्तार

CBI arrested Military Engineering Service engineer, सीबीआई ने मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस (एमईएस) के एजीई को 8 हजार की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी बाड़मेर के जालीपा मिलिट्री स्टेशन पर तैनात है.

CBI arrested Military Engineering Service engineer
CBI arrested Military Engineering Service engineer

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 8, 2024, 6:05 PM IST

जयपुर.संविदा पर लगे कर्मचारी को ड्यूटी में शिथिलता देने के बदले 8 हजार रुपए की घूस लेने के आरोप में सीबीआई ने मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस (एमईएस) के असिस्टेंट गैरिसन इंजीनियर को गिरफ्तार किया है. आरोपी बाड़मेर के जालीपा मिलिट्री स्टेशन पर तैनात है. आरोप है कि उसने एक संविदाकर्मी को ड्यूटी में शिथिलता देने के बदले घूस ली. अब सीबीआई मिलिट्री स्टेशन स्थित उसके आवास पर तलाशी ले रही है.

दरअसल, सीबीआई की ओर से शुक्रवार को एक प्रेस बयान जारी कर बताया गया कि बाड़मेर के जालीपा मिलिट्री स्टेशन पर तैनात असिस्टेंट गैरिसन इंजीनियर पंडियन वल्लाकोंडाइन के खिलाफ एक संविदाकर्मी ने आठ हजार रुपए की घूस लेने की शिकायत दी थी. इस पर सीबीआई की ओर से मुकदमा दर्ज कर ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया गया. जैसे ही परिवादी ने आरोपी को रिश्वत की राशि दी. सीबीआई की टीम ने उसे आठ हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया.

इसे भी पढ़ें -820 करोड़ रुपये के कथित IMPS लेनदेन के मामले में CBI ने 7 शहरों में की छापेमारी

आवास पर चलाया तलाशी अभियान :सीबीआई की ओर से कहा गया कि रिश्वत लेने के आरोप में पकड़े गए असिस्टेंट गैरिसन इंजीनियर के मिलिट्री स्टेशन स्थित आवास पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. हालांकि, इस अभियान में सीबीआई को क्या अहम सबूत हाथ लगे हैं. इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है. अब सीबीआई आरोपी को जोधपुर में सीबीआई मामलों कि विशेष अदालत के समक्ष पेश करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details