दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

रिश्वत लेते रंगेहाथ CBI ने दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर और सब-इंस्पेक्टर को किया गिरफ्तार - CBI ARRESTED DELHI POLICE INSPECTOR

राजधानी दिल्ली में सीबीआई ने बुराड़ी थाना में कार्यरत इंस्पेक्टर और सब-इंस्पेक्टर को 10 लाख रुपए घूस की रकम के साथ गिरफ्तार किया है.

सीबीआई ने दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर और सब-इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया
सीबीआई ने दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर और सब-इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 15, 2024, 6:34 PM IST

नई दिल्ली:केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने मंगलवार को दिल्ली के बुराड़ी पुलिस स्टेशन में तैनात एक इंस्पेक्टर और सब-इंस्पेक्टर को कथित तौर पर 10 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया. फिलहाल, इस मामले में सीबीआई आरोपी पुलिसकर्मियों से पूछताछ कर रही है.

अधिकारियों के अनुसार, सीबीआई ने साल 2008 बैच के इंस्पेक्टर संदीप अहलावत और सब इंस्पेक्टर भूपेश कुमार को रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया है. आरोपी इंस्पेक्टर के पास से सीबीआई की टीम ने 10 लाख रुपए नकदी बरामद किए हैं. सीबीआई की टीम ने यह कार्रवाई एक व्यक्ति की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए आरोपी इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर को रंगे हाथों दबोचा है.

शख्स से 1 करोड़ रुपए की डिमांड: अधिकारियों ने बताया कि एक केस को खत्म करने के लिए इंस्पेक्टर संदीप अहलावत ने एक शख्स से 1.5 करोड़ रुपए की रिश्वत मांगी थी. पीडि़त ने इसके बाद सीबीआई को इस मामले की जानकारी दी. इन दोनों को 1.5 करोड़ डिमांड में से 10 लाख रुपए की पहली किस्त लेते हुए रंगे हाथों सीबीआई ने गिरफ्तार किया है.

अधिकारियों के मुताबिक, सीबीआई ने सब-इंस्पेक्टर भूपेश कुमार को उस समय गिरफ्तार किया, जब वह अहलावत की ओर से 10 लाख रुपये की घूस ले रहा था. इसके बाद सीबीआई ने अहलावत को भी गिरफ्तार कर लिया गया. बताया जा रहा है कि सीबीआई की टीम आरोपी इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर दोनों को लगातार पूछताछ कर रही है. अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने दोनों आरोपियों के आवासों की भी तलाशी ली है.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details