नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं शनिवार से शुरू हो रही है. दिल्ली में बोर्ड परीक्षा के लिए 900 से ज्यादा परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इन परीक्षा केंद्रों पर सुबह 10:30 बजे से 1:30 बजे तक प्रवेश पर बोर्ड परीक्षा होगी. 10वीं के छात्र छात्राएं जहां अंग्रेजी (कम्यूनिकेशन) और अंग्रेजी (भाषा और साहित्य) के पेपर देंगे. वहीं, कक्षा 12वीं के छात्र उसी शिफ्ट में आंत्रप्रेन्योरशिप (entrepreneurship) का पेपर देंगे.
परीक्षा केंद्रों में से एक पूर्वी दिल्ली स्थित नेशनल विक्टर पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. वीना मिश्रा ने बताया कि सुबह 9 बजे से परीक्षा केंद्र पर छात्र-छात्राओं का प्रवेश शुरू कर दिया जाएगा. छात्र-छात्राओं को परीक्षा केंद्र के लिए बनाए गए सभी नियमों का पालन करना होगा. छात्रों की सघन चेकिंग के बाद ही उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा.
परीक्षा केंद्रों को लेकर उन्होंने यह भी बताया कि जिस दिन स्कूल में बोर्ड परीक्षा होगी उस दिन 10वीं और 12वीं को छोड़कर के बाकी की कक्षाएं ऑनलाइन चलेंगी. इसके अलावा जिस दिन पेपर नहीं होगा उस दिन स्कूल में विधिवत रूप से सभी कक्षाएं चलेंगी. देश भर में 44 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं 7000 से ज्यादा परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देंगे. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि आखिर परीक्षा केंद्रों पर छात्र-छात्राओं को किस तैयारी के साथ जाना चाहिए. परीक्षा केंद्र पर क्या ले जा सकते हैं क्या नहीं.
परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले पढ़ लें ये निर्देशः
- नियम के अनुसार रेगुलर छात्रों को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ स्कूल का पहचान पत्र भी लाना होगा, जबकि प्राइवेट छात्रों को एडमिट कार्ड और सरकार द्वारा जारी कोई भी फोटो पहचान पत्र लाना होगा.
- प्रश्नों के उत्तर देने से पहले प्रश्नपत्रों और आंसर बुकलेट पर दिए गए निर्देशों को सभी परीक्षार्थी ध्यान से पढ़ें.