हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह में दो पशु तस्कर गिरफ्तार, आरोपियों ने बिना टायर दौड़ाया गायों से भरा कैंटर, पुलिस ने करीब 5 KM तक किया पीछा - CATTLE SMUGGLERS ARRESTED IN NUH

Cattle Smugglers Arrested in Nuh: नूंह पुलिस ने 2 गौ तस्करों को गिरफ्तार किया है. करीब पांच किलोमीटर तक पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया.

Cattle Smugglers Arrested in Nuh:
Cattle Smugglers Arrested in Nuh: (Concept Image)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 24, 2025, 7:07 AM IST

नूंह: हरियाणा की नूंह पुलिस ने बताया कि उन्होंने दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर करीब 5 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस से बचने के लिए नूंह में गौ तस्करों ने पंचर कैंटर ट्रक को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर करीब 5 किलोमीटर तक दौड़ाया. उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने पीछा करके दोनों आरोपियों को पकड़ लिया. पुलिस ने बताया कि कैंटर में कुल 24 मवेशी भरे हुए थे, जिनमें से आठ की मौत हो चुकी थी.

नूंह में पशु तस्कर गिरफ्तार: फिरोजपुर झिरका थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने मामले में दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक भागने में कामयाब रहा. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सालाहेरी गांव निवासी तारिफ और नूंह जिले के पिपरोली गांव निवासी जफरू के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों तस्करों को नूंह कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई: नूंह पुलिस के अनुसार, बुधवार को रात्रि गश्त के दौरान पुलिस की एक टीम दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर मौजूद थी. पुलिस टीम को सूचना मिली कि नूंह में गौ तस्कर एक कैंटर में कुछ गायों को भरकर हरियाणा से दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के रास्ते राजस्थान ले जा रहे हैं. इसके बाद पुलिस टीम ने बैरिकेड लगाकर गोतस्करों का इंतजार किया. करीब 15 मिनट बाद तस्करों की कैंटर गाड़ी आती दिखाई दी

पुलिस की टीम ने 5 किलोमीटर तक किया पीछा: पुलिस ने जब उसे रुकने का इशारा किया, तो कैंटर चालक ने गति बढ़ा दी और पुलिस बैरिकेड तोड़ते हुए आगे बढ़ गया. इसके बाद पुलिस ने अपनी गाड़ी कैंटर के पीछे लगा दी और उनका लगभग 5 किलोमीटर तक पीछा किया. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन एक भागने में कामयाब रहा.

बिना टायर के सड़क पर कैंटर को दौड़ाते रहे आरोपी: जांच अधिकारी पुलिस उपनिरीक्षक राम कुमार ने गुरुवार को बताया कि जब पुलिस टीम गौ तस्करों के कैंटर का पीछा कर रही थी, तो किसी नुकीली चीज से कैंटर का अगला टायर पंचर हो गया. इसके बावजूद उसका चालक कैंटर को तेज गति से चलाता रहा. कैंटर का टायर अलग हो जाने के बाद वो करीब पांच किलोमीटर तक कैंटर को व्हील रिम पर ही चलाता रहा. पुलिस टीम भी उनका पीछा करती रही.

दो आरोपी गिरफ्तार, एक भागने में कामयाब:उन्होंने बताया "तस्करों ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर गांव भकड़ोजी के पास ग्रीन बेल्ट में गाड़ी छोड़ दी. इस दौरान वो कैंटर से कूदकर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने उनमें से दो को गिरफ्तार कर लिया. 16 गायों को गौशाला भेजा गया."

ये भी पढ़ें- शामली एनकाउंटर के दौरान घायल इंस्पेक्टर सुनील की गुरुग्राम में मौत, सोमवार की रात मुठभेड़ में हुए थे घायल - UP STF INSPECTOR SUNIL KUMAR DIED

ABOUT THE AUTHOR

...view details