उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में गौशाला में लगी भीषण आग, 12 मवेशी और सामान जलकर राख - CHORGALIYA FIRE IN CHORGALIA

किसान की गौशाला में आग लगने से मवेशी और खाने पीने का सामान जल गया. जिसके बाद किसान ने मुआवजा देने की मांग की है.

Nainital  Chorgaliya Gaushala fire
चोरगलिया में गौशाला में आग लगने से मवेशियों की मौत (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 5 hours ago

हल्द्वानी: चोरगलिया क्षेत्र के रैखालखत्ता गांव में बीती रात एक घर की गौशाला में आग लगने की घटना घटित हुई. गांव में गोपाल बिष्ट के घर में बनी गौशाला में अचानक भीषण आग लग गई. घटना में किसान की दो गाय, दो बैल और आठ बकरियां समेत खाने-पीने का सारा सामान जलकर राख हो गया. घटना देर रात 2 से 3 बजे के बीच की बताई जा रही है. वहीं स्थानीय लोगों ने प्रशासन को किसान को मुआवजा देने की मांग की है.

गौर घटना के वक्त परिवार के सभी सदस्य गहरी नींद में थे और गौशाला घर से थोड़ा दूर बनी हुई थी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे गौशाला के साथ-साथ पास के किचन में रखा सारा सामान भी जल गया. घटना के बाद पीड़ित गोपाल बिष्ट ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से मदद की गुहार लगाई है. वहीं, एसडीएम परितोष वर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही पटवारी को मौके पर भेजकर नुकसान का आकलन कराया जा रहा. प्रशासन की ओर से जल्द ही पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाएगी.

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं. बताया जा रहा कि गौशाला में जानवरों को मक्खी मच्छर दूर रखने के लिए आग लगाकर धुआं किया गया था, जिससे गौशाला में आग लगी है. एसडीएम परितोष वर्मा में बताया कि किसान के नुकसान का आकलन किया जा रहा है. आकलन के बाद मुआवजा देने की कार्रवाई की जाएगी. वहीं किसान गोपाल बिष्ट का कहना है कि उनकी आर्थिकी खेती और पशुपालन पर ही निर्भर है.
पढ़ें-फायर ब्रिगेड की राह रोकती हैं शहर की तंग गलियां, आग बुझाने के लिए लेनी पड़ी जेसीबी की मदद

ABOUT THE AUTHOR

...view details