जमशेदपुर:कैट परीक्षा के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं. इसमें जमशेदपुर के रहने वाले ऋत्विक राज स्टेट टॉपर बने हैं. ऋत्विक के स्टेट टॉपर बनने पर परिजन काफी खुश हैं. ऋत्विक फिलहाल माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में काम कर रहे हैं.
जमशेदपुर के बारीडीह आस्था ट्विन सिटी में रहने वाले ऋत्विक राज कैट की परीक्षा में 99.88 परसेंटाइल लाकर स्टेट टॉपर बने हैं. ऋत्विक के इस रिजल्ट से आस्था ट्विन सिटी के लोग भी गर्व महसूस कर रहे हैं. जबकि ऋत्विक के परिजन अपने बेटे के स्टेट टॉपर बनने पर काफी खुश हैं. ऋत्विक राज के पिता टाटा कमिंस में कार्यरत हैं जबकि मां गृहणी हैं.
ऋत्विक ने 10 वीं तक टेल्को स्थित LFS मे पढ़ाई करने के बाद टेल्को स्थित चिन्मया स्कूल में 12वीं की पढ़ाई पूरी की. ये शुरू से ही होनहार में थे. 10 वीं में इन्होंने 93 प्रतिशत अंक हासिल किए थे. जबकि 12 वीं में इन्हें 91 प्रतिशत अंक मिले थे. जिसके बाद ऋत्विक कोलकाता के जाधवपुर यूनिवर्सिटी में 4 साल इंजिनियरिंग की पढ़ाई की. 2022 से ऋत्विक बंगलुरु में माईक्रोसॉफ्ट कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजिनियर के पद पर काम कर रहे हैं. वर्तमान में वे वर्क फ्रॉम होम कर रहे थे.
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान ऋत्विक राज ने बताया कि वो इस रिजल्ट से काफी खुश हैं. उन्होंने बताया कि पढ़ाई के लिए परिजनों ने उनपर कभी दबाव नहीं बनाया. उन्होंने ऋत्विक कि उन्हें किताबें पढ़ने का शौक है और मोबाइल के साथ लैपटॉप उनके पढ़ाई के साथी हैं.