भोपाल। रेलवे की ऑनलाइन बुकिंग तो पहले से ही आसान है लेकिन अब स्टेशन के बुकिंग काउंटर पर आपको टिकट कराना और सुविधाजनक हो जाएगा. रेलवे लगातार अपनी सुविधाओं को बढ़ा रहा है ऐसे में अब रेलवे स्टेशन से जनरल और रिजर्वेशन बुकिंग कराने के लिए कैश लेकर जाने की झंझट से मुक्ति मिलने जा रही है. टिकट बुकिंग के लिए कैश के विकल्प के रूप में ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा शुरू होने जा रही है. टिकट के लिए कैशलेस की यह व्यवस्था लागू करने पश्चिम मध्य रेलवे तैयारियों में जुटा है. उम्मीद है कि यह सुविधा जुलाई माह से यात्रियों को मिलना शुरू हो जाएगी.
छोट-बड़े सभी स्टेशनों पर मिलेगी सुविधा
पश्चिम मध्य रेलवे ने तीनों मंडलों के सभी छोटे और बड़े रेलवे स्टेशनों पर टिकट काउंटरों को कैशलेस करने के लिए रेल मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा है. इसके तहत सभी रेलवे टिकट काउंटरों पर क्यूआर कोड स्कैनर लगाए जाएंगे. इससे यहां बुकिंग कराने वाले यात्रियों को कैश की झंझट से मुक्ति मिलेगी. यात्री सीधे क्यूआर कोड स्कैन कर टिकट की राशि का भुगतान कर सकेंगे. जबलपुर रेलवे जोन के सीपीआरओ हर्षित श्रीवास्तव के मुताबिक "उम्मीद है कि जुलाई माह के आखिर तक सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर क्यूआर कोड स्कैनर लगा दिए जाएंगे. इससे सबसे ज्यादा फायदा जनरल टिकट लेने वाले यात्रियों को होगा. यात्री मोबाइल के जरिए टिकट की राशि का आसानी से भुगतान कर सकेंगे."
भोपाल स्टेशन पर सुविधा शुरू
क्यूआर कोड स्कैनर की सुविधा प्रयोग के तौर पर भोपाल रेलवे स्टेशन के एक काउंटर पर की गई है. बताया जाता है कि क्यूआर कोड स्कैनर की सुविधा वाले काउंटर पर दूसरे काउंटर के मुकाबले 14 फीसदी तक ज्यादा बुकिंग यात्रियों ने कराई है. साथ ही बुकिंग में भी समय कम लगा है. सामान्य काउंटर पर आमतौर पर खुल्ले पैसे की समस्या सामने आती है.
ये भी पढ़ें: |