मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रेलवे टिकट काउंटर पर पैसे लेकर गए तो लौटना पड़ेगा बैरंग, शुरू हुई व्यवस्था - Cashless Railway Ticket Counter - CASHLESS RAILWAY TICKET COUNTER

भारतीय रेल अब आपको एक और बड़ी सुविधा देने जा रहा है. रेलवे अपने सभी टिकट काउंटरों को कैशलेस करने जा रहा है. कई स्टेशनों पर यह सुविधा शुरू हो गई है. अब आपको टिकट बुकिंग काउंटर पर कैश पैसा ले जाने की जरुरत नहीं है. क्यूआर कोड स्कैन कर आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे.

CASHLESS RAILWAY TICKET COUNTER
रेलवे के सभी स्टेशनों पर मिलेगी सुविधा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 21, 2024, 4:04 PM IST

Updated : May 21, 2024, 4:22 PM IST

भोपाल। रेलवे की ऑनलाइन बुकिंग तो पहले से ही आसान है लेकिन अब स्टेशन के बुकिंग काउंटर पर आपको टिकट कराना और सुविधाजनक हो जाएगा. रेलवे लगातार अपनी सुविधाओं को बढ़ा रहा है ऐसे में अब रेलवे स्टेशन से जनरल और रिजर्वेशन बुकिंग कराने के लिए कैश लेकर जाने की झंझट से मुक्ति मिलने जा रही है. टिकट बुकिंग के लिए कैश के विकल्प के रूप में ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा शुरू होने जा रही है. टिकट के लिए कैशलेस की यह व्यवस्था लागू करने पश्चिम मध्य रेलवे तैयारियों में जुटा है. उम्मीद है कि यह सुविधा जुलाई माह से यात्रियों को मिलना शुरू हो जाएगी.

रेलवे टिकट काउंटर पर ऑनलाइन पेमेंट सुविधा (ETV Bharat)

छोट-बड़े सभी स्टेशनों पर मिलेगी सुविधा

पश्चिम मध्य रेलवे ने तीनों मंडलों के सभी छोटे और बड़े रेलवे स्टेशनों पर टिकट काउंटरों को कैशलेस करने के लिए रेल मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा है. इसके तहत सभी रेलवे टिकट काउंटरों पर क्यूआर कोड स्कैनर लगाए जाएंगे. इससे यहां बुकिंग कराने वाले यात्रियों को कैश की झंझट से मुक्ति मिलेगी. यात्री सीधे क्यूआर कोड स्कैन कर टिकट की राशि का भुगतान कर सकेंगे. जबलपुर रेलवे जोन के सीपीआरओ हर्षित श्रीवास्तव के मुताबिक "उम्मीद है कि जुलाई माह के आखिर तक सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर क्यूआर कोड स्कैनर लगा दिए जाएंगे. इससे सबसे ज्यादा फायदा जनरल टिकट लेने वाले यात्रियों को होगा. यात्री मोबाइल के जरिए टिकट की राशि का आसानी से भुगतान कर सकेंगे."

रेलवे टिकट काउंटर पर कैश की झंझट से मुक्ति (gettyimages)

भोपाल स्टेशन पर सुविधा शुरू

क्यूआर कोड स्कैनर की सुविधा प्रयोग के तौर पर भोपाल रेलवे स्टेशन के एक काउंटर पर की गई है. बताया जाता है कि क्यूआर कोड स्कैनर की सुविधा वाले काउंटर पर दूसरे काउंटर के मुकाबले 14 फीसदी तक ज्यादा बुकिंग यात्रियों ने कराई है. साथ ही बुकिंग में भी समय कम लगा है. सामान्य काउंटर पर आमतौर पर खुल्ले पैसे की समस्या सामने आती है.

ये भी पढ़ें:

रेलवे ने लॉन्च किया नया ऐप, चुटकियों में दिलाएगा आपको रेल टिकट, नहीं छूटेगी अब ट्रेन

यात्रियों को राहत! जनरल टिकट के लिए रेलवे काउंटर पर नहीं लगाना होगा कतार, घर बैठे होगी बुकिंग, जानिए प्रोसेस

ट्रेन की ऑनलाइन बुकिंग हुई और आसान, बदल गया टिकट खरीदने का यह नियम, जाने तरीका

ऑनलाइन भी कर सकते हैं जनरल टिकट

रेलवे का जनरल और प्लेटफॉर्म टिकट भी ऑनलाइन बुक करने की सुविधा उपलब्ध है. रेलवे के मोबाइल एप यूटीएस के जरिए घर बैठे आप जनरल और प्लेटफॉर्म टिकट बुक कर सकते हैं. रेलवे द्वारा पिछले दिनों यूटीएस से जनरल टिकट बुकिंग में यात्रा की दूरी में भी बढ़ोत्तरी कर दी गई है. प्लेटफॉर्म टिकट की बुकिंग भी आसान हो गई है. अब प्लेटफॉर्म पर खड़े होकर भी आप प्लेटफॉर्म टिकट बुक कर सकते हैं.

Last Updated : May 21, 2024, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details