कार में अवैध रूप से ले जाई जा रही 18.69 लाख की नकदी जब्त डीग.लोकसभा आम चुनाव में विधानसभा क्षेत्र डीग कुम्हेर में गठित एसएसटी व पुलिस विभाग की ओर से शनिवार को पुलिस चौकी बहज पर वाहनों की जांच के दौरान एक कार से 18.69 लाख रुपए नकद पकड़ा है.
डीग के उपखंड अधिकारी रवि गोयल ने बताया कि यह नकदी मनोज पालीवाल पुत्र देवी प्रसाद पालीवाल निवासी अतरौली जिला अलीगढ़ (उप्र) के वाहन से जब्त की गई. यह कार्रवाई एसएसटी प्रभारी कार्यपालक मजिस्ट्रेट रणधीर सिंह एवं पुलिस की ओर से की गई. जब्त की गई नकदी की सूचना आयकर विभाग को दी, जिस पर आयकर विभाग के अधिकारी भूरी सिंह ने राशि की जांच की और आगे की कार्रवाई करने के लिए इसे अपने कब्जे में लिया.
पढ़ें:टीटागढ़ फैक्ट्री में करंट लगने से कर्मचारी की मौत, 3 घंटे बाद पहुंचाया अस्पताल...परिजनों का विरोध
एसडीएम ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मदृेनजर जिले की सीमाओं पर नाके स्थापित किए गए हैं. इन नाकों पर एसएसटी टीम और पुलिस टीम मौजूद रहती है. उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र डीग कुम्हेर में चिह्नित नाकों पर कार्यरत एसएसटी टीम को प्रशासन द्वारा निष्पक्ष, निर्भीक तथा पारदर्शिता के साथ कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए गए थे. इसके परिणामस्वरूप यह कार्रवाई की गई. नाकों पर इसी प्रकार की कार्रवाई आगे भी सख्ती के साथ जारी रहेगी, जिससे किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके.