अलवर.लोकसभा चुनाव के मदृेनजर जिले की पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है. राजगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर पिनान पर नाकाबंदी के दौरान एक गाड़ी से 16.98 लाख रुपए की नगदी बरामद की. गाड़ी चालक इतनी बड़ी राशि का कोई हिसाब नहीं दे पाया. इसलिए मामला आयकर विभाग को सौंप दिया गया. पुलिस ने कार भी जब्त की है.
रामगढ़ थाना प्रभारी रामजीलाल मीना ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नाकेबंदी की जा रही थी. इस दौरान महुआ की ओर से आ एक स्कॉर्पियो को रुकवाकर उसकी जांच की गई. कार में रखे बैग में भारी मात्रा में नकदी मिली. चालक से जब इस नगदी के बारे में पूछताछ की गई तो वह सही जवाब नहीं दे पाया. इस राशि को जब गिना गया तो 16 लाख 98 हजार 500 रुपये निकले. गाड़ी चालक ने उन रुपयों के बारे में पूछा तो कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया.