राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर पकड़ी लाखों की नगदी, गाड़ी के साथ युवक गिरफ्तार - police in action - POLICE IN ACTION

लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग के निर्देश पर पुलिस द्वारा सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत अलवर जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव से पुलिस ने शुक्रवार को एक कार से अवैध नकदी जब्त की.

Cash worth lakhs caught on Alwar Delhi Mumbai Expressway at pinan, vehicle seized, youth arrested
अलवर दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर पकड़ी लाखों की नगदी, गाड़ी की जब्त, युवक गिरफ्तार

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 29, 2024, 2:08 PM IST

अलवर.लोकसभा चुनाव के मदृेनजर जिले की पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है. राजगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर पिनान पर नाकाबंदी के दौरान एक गाड़ी से 16.98 लाख रुपए की नगदी बरामद की. गाड़ी चालक इतनी बड़ी राशि का कोई हिसाब नहीं दे पाया. इसलिए मामला आयकर विभाग को सौंप दिया गया. पुलिस ने कार भी जब्त की है.

रामगढ़ थाना प्रभारी रामजीलाल मीना ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नाकेबंदी की जा रही थी. इस दौरान महुआ की ओर से आ एक स्कॉर्पियो को रुकवाकर उसकी जांच की गई. कार में रखे बैग में भारी मात्रा में नकदी मिली. चालक से जब इस नगदी के बारे में पूछताछ की गई तो वह सही जवाब नहीं दे पाया. इस राशि को जब गिना गया तो 16 लाख 98 हजार 500 रुपये निकले. गाड़ी चालक ने उन रुपयों के बारे में पूछा तो कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया.

पढ़ें:राजस्थान में चुनावी मौसम में रिकॉर्ड तोड़ जब्ती, अब तक 348 करोड़ का सामान जब्त

थानाधिकारी मीना ने बताया कि 10 लाख से अधिक राशि होने के कारण आयकर विभाग को सूचना दी गई. सूचना पर इनकम टैक्स के अधिकारी आए. उन्होंने यह राशि जब्त की और व्यक्ति को जांच के लिए अपने साथ ले गए. पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है. उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग के निर्देश पर पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इससे पहले भी विधानसभा चुनाव के अलवर जिले के लाखों रुपए जब्त किए गए थे. ये कार्रवाई आगे भी चलती रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details