पिथौरागढ़:लोकसभा चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन आयोग की ओर से 50 हजार रुपए से ज्यादा की धनराशि ले जाने पर कार्रवाई की जा रही है. जिसे लेकर लगातार पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है. इसी कड़ी में गंगोलीहाट में एक कार से 82 हजार रुपए की नकदी बरामद हुई है. जिसे एसएसटी और पुलिस की टीम कब्जे में ले लिया है. इसके अलावा स्मैक के साथ एक तस्कर को भी पुलिस ने दबोचा है.
कार से 82 हजार रुपए बरामद: दरअसल, एसएसटी यानी स्टैटिक सर्विलांस टीम और गंगोलीहाट थाना पुलिस पनार गेट पर चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान घाट से पनार की ओर आ रहे वाहन संख्या BR 01 FJ 2100 को रोका गया. साथ ही कार की चेकिंग की गई. चेकिंग के दौरान कार में रखे मनीष कुमार सिंह के बैग से 82,000 रुपए की नगदी बरामद हुई.
कार से ब्लैक फिल्म उतारती पुलिस ऐसे में टीम ने धनराशि से संबंध में जानकारी मांगी, लेकिन कार सवार मनीष कुमार सिंह पुत्र नागेंद्र कुमार सिंह निवासी निचली रोड मठ लक्ष्मपुर, कोमरी टोला धनुकी, पटना (बिहार) धनराशि से संबंधित कोई भी वैध कागजात नहीं दिखा पाया. जिस पर टीम ने धनराशि को जब्त कर लिया. इस कार में चालक संतोष कुमार, मनीष कुमार समेत 3 लोग सवार थे.
स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार: एसओजी और पिथौरागढ़ कोतवाली पुलिस ने स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 3.49 ग्राम स्मैक बरामद हुआ है. पुलिस की मानें तो आरोपी का नाम सूरज गिरी पुत्र मदन गिरी (उम्र 40 वर्ष) है. जो गंगोलीहाट के राड़ीखूटी के दुबोला गांव का रहने वाला है. ऐसे में आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है. बरामद स्मैक की कीमत करीब 1 लाख 5 हजार रुपए आंकी गई है.
ये भी पढ़ें-