उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ट्रेन यात्री सावधान! बातों में उलझाकर लखनऊ से हल्द्वानी आ रही महिला के बैग से नकदी और जेवरात उड़ाए - Theft in Kathgodam Express train - THEFT IN KATHGODAM EXPRESS TRAIN

Cash and jewelery stolen from train in Haldwani अगर आप ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं तो जरा सावधान रहिएगा. ट्रेन में बातों में उलझाकर चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय है. लखनऊ से हल्द्वानी आई एक महिला का बैग काटकर ऐसे ही चोरों ने नकदी और जेवरात उड़ा लिए. पांच दिन पहले हुई इस घटना की रिपोर्ट जीआरपी ने अब जाकर दर्ज की है.

CASH JEWELERY THEFT IN TRAIN
ट्रेन में चोरी

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 1, 2024, 6:33 AM IST

हल्द्वानी:लखनऊ-काठगोदाम एक्सप्रेस से हल्द्वानी पहुंची रामनगर निवासी एक महिला यात्री का चोरों ने ट्रॉली बैग काट दिया. इसके बाद उसमें रखी नकदी और लाखों रुपए के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया है. महिला की तहरीर पर जीआरपी काठगोदाम ने मामला दर्ज करते हुए चोरों की तलाश शुरू कर दी है. बताया जा रहा है की घटना 24 अप्रैल की है, लेकिन जीआरपी पुलिस ने 5 दिन बाद मामला दर्ज किया है.

नैनीताल जिले के खताड़ी रामनगर की निवासी फरहीन पत्नी मोहम्मद मोनिस ने जीआरपी काठगोदाम को दी तहरीर में बताया कि 24 अप्रैल को वह अपने माता-पिता और छोटे भाई के साथ लखनऊ से हल्द्वानी आ रही थीं. लखनऊ काठगोदाम एक्सप्रेस में ट्रेन की कोच संख्या एम-01 में उनकी सीट आरक्षित थी. ट्रेन जब हल्द्वानी स्टेशन पहुंची तो दो अनजान लोगों को उसने कोच में देखा, जहां उनकी गतिविधियां संदेश लग रही थीं.

कुछ देर बाद उनके साथ दो अन्य लोग भी कोच में आ गए. इसी बीच उन्होंने फरहीन के माता-पिता को भी बातों में उलझा लिया. ट्रेन से उतरने के बाद महिला जब घर पहुंची, तो देखा कि उसका ट्रॉली बैग कटा हुआ है. उसमें रखे लाखों के जेवरात और नकदी भी गायब थी. पूरे मामले में पीड़िता ने काठगोदाम जीआरपी में मामला दर्ज कराया है. जीआरपी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ऐसे ही चार-पांच लोगों ने रुद्रपुर से हल्द्वानी आ रही सिपाही की पत्नी का ट्रॉली बैग काटकर हजारों की नकदी और लाखों के जेवरात चोरी कर लिए थे. महिला टाटा मैजिक वाहन में सवार थी. उस महिला ने भी हल्द्वानी कोतवाली में भी तहरीर दी है. वहीं ट्रेन में हुई इस घटना के बाद जीआरपी पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें:

हरिद्वार के पूर्व डीएफओ आकाश वर्मा का बैग कुंभ एक्सप्रेस ट्रेन से चोरी, जीआरपी से की शिकायत

चलती ट्रेन में मदद का झांसा देकर महिला का ज्वैलरी का बैग छीनकर भागे उचक्के, तलाश में जुटी जीआरपी


ABOUT THE AUTHOR

...view details