दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा: लैब अटेंडेंट आत्महत्या के मामले में कंपनी के प्रबंधक और सीईओ पर मुकदमा - Case registered in Noida suicide - CASE REGISTERED IN NOIDA SUICIDE

Noida suicide case : नोएडा के सेक्टर 62 स्थित टैक्सॉस बायोलैब प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में लैब अटेंडेंट ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था. घटना के तीन दिन बाद मृतक के भाई ने मामले में कंपनी के प्रबंधक और सीईओ पर मुकदमा दर्ज कराया.

नोएडा में अटेंडेंट आत्महत्या के मामले में केस दर्ज
नोएडा में अटेंडेंट आत्महत्या के मामले में केस दर्ज (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 4, 2024, 8:31 PM IST

नई दिल्ली /नोएडा:नोएडा के सेक्टर 62 स्थित टैक्सॉस बायोलैब प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में एक मई को फंदा लगाकर युवक द्वारा आत्महत्या करने के मामले में कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंधक के खिलाफ शनिवार को मुकदमा दर्ज हुआ है. मृतक के भाई ने दोनों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है.

थाना सेक्टर-58 पुलिस को दी शिकायत में अलीगढ़ के गभाना निवासी सुबोध कुमार ने बताया कि उनका भाई डिंपल कुमार सेक्टर-62 के सी ब्लॉक स्थित एक लैब में काम करता था. वह कंपनी में लैब अटेंडेंट के पद पर नियुक्त था. आरोप है कि डिंपल ने तबीयत खराब होने पर कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निम्माराजू वेंकटा शुभाराव और प्रबंधक कातिके अजायब से तीन महीने की बकाया सैलरी मांगी. दोनों ने उसे सैलरी नहीं दी और भगा दिया.

सैलरी नहीं मिलने से डिंपल मानसिक रूप से परेशान हो गया और एक मई को उसने लैब के सैंपल कलेक्शन रूम में तार से फांसी लगाकर रात आठ बजे के करीब आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने से पहले डिंपल ने एक सुसाइड नोट लिखा. इसमें उसने लिखा कि बीते तीन माह से सैलरी नहीं मिलने के कारण वह आत्महत्या कर रहा है. युवक के भाई को आत्महत्या करने की जानकारी कंपनी में पहुंचने के बाद मिली. युवक का सुसाइड नोट सेक्टर-58 थाने में जमा है. घटना के गवाह के तौर पर कंपनी में काम करने वाले दो कर्मचारियों के बयान को भी शिकायतकर्ता ने शिकायती पत्र में संलग्न किया है.

ये भी पढ़ें :एम्स हॉस्टल में छात्रा के सुसाइड के बाद प्रदर्शन, 'जस्टिस फॉर लक्ष्मी' के लगे नारे
थाना सेक्टर-58 के थाना प्रभारी ने बताया कि सभी पहलू को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है. नामजद आरोपियों से पूछताछ करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. मामले मे जो भी दोषी होगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

ये भी पढ़ें : -भाजपा की पूर्व पार्षद संध्या वर्मा के पति ने की आत्महत्या, जांच में जुटी दिल्ली पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details